All for Joomla All for Webmasters
समाचार

रतन टाटा ने रसोइये के लिए भी दिखाया दिल, वसीयत में छोड़कर गए हिस्सा, साथ में दी ये अहम जिम्मेदारी

ratan-tata

वैसे तो रतन टाटा ने अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा दान में दिया है,लेकिन वे रिश्तेदारों और लंबे समय तक साथ रहने वाले कुछ लोगों को भी कुछ हिस्सा देकर गए हैं. इनमें उनके कूक राजन शॉ भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली-UP, हरियाणा वालों ने उत्तराखंड में खरीदी करोड़ों की जमीन, सरकार का अब होगा ऐक्शन; क्या वजह?

Ratan Tata Will: रतन टाटा अपने पीछे 10000 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर गए हैं. उनकी वसीयत का ज्यादातर हिस्सा दान किया गया. हालांकि, कुछ रकम उन्होंने अपने करीबी लोगों के नाम भी की, इन्हीं में से एक है राजन शाह, ये शख्स टाटा ग्रुप की कंपनी में कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं था बल्कि, रतन टाटा कूक था जो उनके लिए खाना बनाता था. आपको जानकार हैरानी होगी कि रतन टाटा ने 10000 करोड़ रुपये की संपत्ति में से एक हिस्सा राजन शाह को भी दिया है. रतन टाटा ने वसीयत में परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों का ख्याल रखा है. इसमें उनके असिस्टेंट रहे शांतनु नायडू, कूक राजन शाह और जर्मन शेफर्ड डॉग टीटो भी शामिल है. रतन टाटा ने अपने एग्ज़ीक्यूटिव असिस्टेंट रहे शांतनु नायडू के कंपनियनशिप वेंचर गुडफ़ेलोज़ में अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी, साथ ही विदेश में उनके पढ़ाई के खर्च को भी माफ़ कर दिया. टाटा ग्रुप की परंपरा के अनुसार, टाटा संस में उनकी हिस्सेदारी ‘रतन टाटा एंडोमेंट फ़ाउंडेशन’ (RTEF) को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :- डिब्बे में बंद कर धूप की होम डिलीवरी कर रही ये कंपनी, मोबाइल पर बस एक बटन क्लिक कर आप भी ऑर्डर कर सकेंगे सूरज की रोशनी

वसीयत में रसोइये राजन शाह का नाम भी

रतन टाटा की निजी संपत्ति उनके भाई जिमी टाटा और उनकी सौतेली बहनों शिरीन और डीना जेजीभॉय समेत परिवार के करीबी सदस्यों के साथ भी शेयर की जाएगी. इसके अलावा, रतन टाटा ने अपने वफादार कर्मचारियों और प्रिय डॉग टीटो के लिए भी विशेष व्यवस्था की है. उनके लंबे समय से उनके रसोइये रहे, राजन शॉ, जीवन भर टिटो की देखभाल करेंगे, इसलिए रतन टाटा की वसीयत से उन्हें भी कुछ हिस्सा दिया जाएगा. रतन टाटा की वसीयत में उनके बटलर सुब्बैया का भी नाम है. पिछले तीन दशकों से राजन शॉ और सुब्बैया रतन टाटा से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें :- Safest Bank Of India- इन तीन बैंकों को आरबीआई ने माना सबसे सेफ, डूबने का खतरा है न के बराबर

रतन टाटा की वसीयत में उनका लग्जरी कार कलेक्शन भी शामिल है, जिसमें उनके कोलाबा स्थित घर और ताज वेलिंगटन म्यूज़ अपार्टमेंट में रखे गए लगभग 20-30 कार शामिल हैं. इन कारों को टाटा समूह द्वारा पुणे में म्यूजियम में रखा जा सकता है या नीलाम किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top