All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

हरियाणा में कोहरे का कहर शुरू, हिसार में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, रोहतक में 8 वाहन आपस में टकराए

हिसार: हरियाणा में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कोहरे का असर दिखा। कई जिलों में दृश्यता घटकर केवल 20 मीटर रह गई। कोहरे के चलते वाहन चालकों को सड़क पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। हिसार जिले के नारनौंद में हांसी-जींद रोड पर माजरा प्याऊ के पास वीरवार को कोहरे का कहर देखने को मिला। कोहरे के कारण हरियाणा रोडवेज़ की बस और जीरी से भरे ट्रक की आमने-सामने की टककर हो गई । इस हादसे में 20 से 22 लोग के घायल होने की जानकारी मिली है।

ये भी पढ़ें :- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत वाली लिस्ट तैयार, तेल कंपनियों ने कर दी अपलोड

4 लोगों की हालत गंभीर हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को हिसार के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। इस हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पेटवाड़ से हिसार जा रही थी जबकि जीरी से भरा ट्रक हांसी से पुण्डरी जा रहा था।

ये भी पढ़ें :- ट्रंप भारत के लिए अच्‍छे हैं! फिर क्‍यों इकनॉमी पर छाया खतरा, डोनाल्‍ड की वजह से सुस्‍त पड़ जाएगी विकास दर

रोहतक में कई वाहन आपस में भिड़ेवहीं हरियाणा के रोहतक जिले में भी धुंध की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। एनएच-9 पर खरकड़ा गांव के पास ये हादसा हुआ। यहां कोहरे चलते 8 वाहन आपस में टकरा गए। कोहरे के चलते बस, ट्रक, कार और कैंटर ने एक-दूसरे को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन चालकों को मामूली चोटें आई हैं। विजिबिलिटी कम होने के कारण इन वाहनों की रफ्तार धीमी थी। इसी वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top