भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी डायरेक्ट टू डिवाइस सेवा लॉन्च कर दी है। BSNL D2D का डेमो हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में देखने को मिली थी और अब इसे दूरसंचार विभाग ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। BSNL D2D को भारत का पहल सैटेलाइट टू डिवाइस सर्विस कहा गया है। BSNL D2D ने इस टेक्नोलॉजी के लिए कैलिफोर्निया की कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है। BSNL D2D का मकसद उन इलाकों में भी लोगों को कनेक्टिविटी प्रदान करना है जहां नेटवर्क नहीं होते हैं।
ये भी पढ़ें :- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत वाली लिस्ट तैयार, तेल कंपनियों ने कर दी अपलोड
दूरसंचार विभाग ने एक्स पर दी जानकारी
BSNL D2D की इस नई सर्विस की लॉन्चिंग की जानकारी दूरसंचार विभाग ने एक्स पर दी है। वैसे आपको बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिवी को नई टेक्नोलॉजी नहीं है। इसे एपल ने पहली बार iPhone 14 series के साथ लॉन्च किया था, लेकिन भारत में यह सेवा अभी भी उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें :- ट्रंप भारत के लिए अच्छे हैं! फिर क्यों इकनॉमी पर छाया खतरा, डोनाल्ड की वजह से सुस्त पड़ जाएगी विकास दर
BSNL D2D के यूजर्स को क्या होगा फायदा
डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवा के माध्यम से BSNL अपने सभी यूजर्स को यह सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे वे दूरस्थ स्थानों में भी जुड़े रह सकते हैं। उदाहरण के लिए, यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी सेवा स्पीति घाटी के चंद्रताल झील की ट्रेकिंग पर जा रहे यात्रियों या राजस्थान के किसी दूरदराज गांव में रहने वाले लोगों को अपने प्रियजनों के संपर्क में रहने में मदद कर सकती है।
ये भी पढ़ें :- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने किया मालामाल, मैच्योरिटी पर देगा 160% रिटर्न, 16 नवंबर से कर सकते हैं रिडीम
BSNL ने बताया कि यह सेवा उन स्थितियों में आपातकालीन कॉल करने की सुविधा देगी, जब सेलुलर नेटवर्क या वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं होती। इसके अलावा उपयोगकर्ता इसी तरह की स्थितियों में SOS यानी आपातकाल संदेश भेज सकते हैं और UPI पेमेंट भी कर सकते हैं, हालांकि कंपनी ने इस बात पर जोर नहीं दिया है कि क्या कॉल या SMS गैर-आपातकालीन स्थितियों में भी किए जा सकते हैं।