Jio Financial Services shares : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आज 6% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक नई खबर के आने के बाद देखने को मिली है। 13 नवंबर यानी कल एनएसई ने एक सर्कुलर जारी किया। जिसमें एक्सचेंज ने बताया है कि जियो फाइनेंशियल सहित 45 कंपनियों के शेयरों को फ्यूचर एंड ऑपशन्स ट्रेडिंग कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। ये 29 नवंबर से उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें :- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत वाली लिस्ट तैयार, तेल कंपनियों ने कर दी अपलोड
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 302.45 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। उसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 320 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 394.70 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 215.10 रुपये रहा है।
इन कंपनियों के शेयरों किया गया है शामिल
एनएसई ने जिन 45 कंपनियों को शामिल किया है उसमें जोमैटो, डीमार्ट, बीएसई, यस बैंक, पेटीएम, एलआईसी, बैंक ऑफ इंडिया, अडानी टोटल गैस, एंजल वन, नायका, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, टाटा एलेक्सी आदि है।
ये भी पढ़ें :- ट्रंप भारत के लिए अच्छे हैं! फिर क्यों इकनॉमी पर छाया खतरा, डोनाल्ड की वजह से सुस्त पड़ जाएगी विकास दर
जियो फाइनेंशियल की आर्थिक स्थिति कैसी?
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 689 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 668 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का रेवन्यू 693.50 करोड़ रुपये रहा।
ये भी पढ़ें :- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने किया मालामाल, मैच्योरिटी पर देगा 160% रिटर्न, 16 नवंबर से कर सकते हैं रिडीम
विदेशी निवेशक लगातार बेच रहे हैं शेयर
सितंबर 2023 को कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशक की हिस्सेदारी 21.58 प्रतिशत थी। जोकि अब घटकर 16.88 प्रतिशत हो गई है। जून 2024 की तिमाही में FIIs की हिस्सेदारी 17.55 प्रतिशत था। हालांकि, म्युचुअल फंड ने जून तिमाही की तुलना में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में एमएफ की कुल हिस्सेदारी 4.17 प्रतिशत थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)