सर्दियों में त्वचा पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होती है. हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा हर मौसम में बेदाग और ग्लोइंग दिखे. लेकिन, सर्दी में ड्राई और बेजान दिखने लगती है.
सर्दियों में त्वचा पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होती है. हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा हर मौसम में बेदाग और ग्लोइंग दिखे. लेकिन, सर्दी में ड्राई और बेजान दिखने लगती है. अपनी बॉडी को रूखेपन से बचाने के लिए लोग अक्सर बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.
हालांकि, अगर आप उन कास्मेटिक को खरीदकर अपने पैसे वैस्ट नहीं करना चाहते, तो आप इस मौसम में अपनी खोई हुई चमक वापस पाने के लिए घर पर ही कुछ नेचुरल फेस मास्क बना सकते हैं. ये पांच आयुर्वेदिक मास्क इस मौसम में आपकी त्वचा की देखभाल करने में आपकी मदद करेंगे
ये भी पढ़ें : बुखार के मरीजों को नहाना चाहिए या नहीं? फीवर में नहाना फायदेमंद या नुकसानदायक, डॉक्टर से जानें
नीम फेस मास्क
नीम में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं. जौ स्किन इन्फेक्शन से बचाता है और ये न्यूट्रिशन देने में मदद करता है. इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं जो न केवल त्वचा को चमकदार बनाते हैं बल्कि दाग-धब्बे, मुंहासे और बढ़ती उम्र के असर को भी दूर करते हैं. आप नीम का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं. इसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर मास्क लगा सकते हैं.
तुलसी फेस पैक
तुलसी का पौधा तकरीबन सभी के घरों में पाया जाता है. इस में एंटी-एजिंग और एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो चेहरे पर नेचुरल निखार लाता हैं. इस मास्क को बनाने के लिए तुलसी की पत्तियों को मैश करके उसमें थोड़ा सा रोज वाटर और टर्मेरिक मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, इसे सूखने दें और 30 मिनट बाद पानी से धो लें. ये स्किन को हाइड्रेट करेगा और उसे सॉफ्ट बनाएगा.
ये भी पढ़ें : स्ट्रेस, थकान और भूलने की समस्या से जूझ रहे हैं? कई समस्याएं होंगी हल, बस दूध में मिला लें ये चीज
हल्दी चंदन मास्क
हल्दी और चंदन से मास्क बनाएं, इसे चेहरे पर लगाएं, कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और गर्म पानी से अपने फेस को धो लें. सैंडलवुड स्किन को हाइड्रेट करता है और एक्ने को रोकने में भी मदद करता है. दूसरी ओर, टर्मेरिक में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं जो चेहरे को चमक देते हैं.
एलोवेरा और रोज वाटर मास्क
एलोवेरा रूखी स्किन को हाइड्रेट बनाए रखता है. विंटर में एलोवेरा और गुलाब जल मास्क का इस्तेमाल करने से सनबर्न को कम करने में मदद मिल सकती है. इस मास्क में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं.
ये भी पढ़ें : Dry Lips: इस ठंड के मौसम में ड्राई लिप्स से पाएं छुटकारा, इन पांच स्क्रब को करें ट्राई
शहद और नींबू का मास्क
लेमन स्किन के ग्लो को वापस लाने में मदद करता है और चेहरे को चमकदार बनाता है. अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए नींबू और शहद के साथ गुलाब जल का इस्तेमाल करके मास्क तैयार करें. उसे लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. लेमन में साइट्रिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.