Vodafone Idea Share Price Target: बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद आज टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Vodafone Idea Limited के शेयर में 1% से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है। Q2 में कंपनी का कंसो आय 4% बढ़कर 10932 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही नतीजों के बाद आज दिग्गज ब्रोकरेज फर्म JPMorgan ने वोडाफोन आइडिया के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों पर अपनी राय देते हुए स्टॉक का टारगेट प्राइस भी बताया है।
ये भी पढ़ें :- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत वाली लिस्ट तैयार, तेल कंपनियों ने कर दी अपलोड
Vodafone Idea पर JPMorgan
ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि Q2 में कंपनी का रेवेन्यू/ EBITDA कमजोर रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है की H2 में कंपनी का Capex तेजी से बढ़ेगा। जेपी मॉर्गन के मुताबिक स्टॉक की प्रतिक्रिया डेट फंडिंग के अपडेट और मैनेजमेंट की टिप्पणी पर निर्भर करेगी।
ये भी पढ़ें :- ट्रंप भारत के लिए अच्छे हैं! फिर क्यों इकनॉमी पर छाया खतरा, डोनाल्ड की वजह से सुस्त पड़ जाएगी विकास दर
Vodafone Idea Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस शेयर पर Neutral की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 10 रुपये का दिया है।
Vodafone Idea Q2 FY25 Results
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसो आय 4% बढ़कर 10932 करोड़ रुपये रहा है वहीं कंसो घाटा 6432 करोड़ रुपये से बढ़कर 7176 करोड़ रुपये रहा।
ये भी पढ़ें :- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने किया मालामाल, मैच्योरिटी पर देगा 160% रिटर्न, 16 नवंबर से कर सकते हैं रिडीम
Vodafone Idea Share Price
एनएसई पर शेयर सुबह 11:04 बजे तक 1.09% यानी 0.08 रुपये की तेजी के साथ 7.44 रुपये पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं बीएसई पर स्टॉक 0.95% यानी 0.07 रुपये चढ़कर 7.44 रुपये पर कारोबार कर रहा है।