पिछले कुछ महीनों से BSNL ने लोगों को ध्यान अपनी तरफ काफी आकर्षित किया है. सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद कई यूजर्स ने अपना नंबर BSNL में पोर्ट करा लिया है लेकिन अब BSNL ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो अभी तक जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियां नहीं कर पाए हैं. दरअसल, BSNL ने भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस (Satellite-to-Device) लॉन्च कर दी है. इस सर्विस के आने से अब यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग और इंटरनेट का फायदा ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें :- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने किया मालामाल, मैच्योरिटी पर देगा 160% रिटर्न, 16 नवंबर से कर सकते हैं रिडीम
क्या है Satellite-to-Device Service?
BSNL अपनी इस नई सर्विस से लोगों को सैटेलाइट की मदद से टेलीकॉम सर्विस से जोड़ेगा. इसकी मदद से अब लोग बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग और डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस सर्विस से उन ऐरिया को काफी फायदा मिलेगा, जहां नेटवर्क उपलब्ध नहीं है या नेटवर्क कम रहते हैं. आपको बता दें कि BSNL ने भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च करने के लिए अमेरिकी सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है.
ये भी पढ़ें :- ONGC ने किया 120% डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, Q2 में 39% गिरा Maharatna PSU का मुनाफा
DoT ने एक्स पोस्ट के जरिए दी जानकारी
भारत की पहली सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस के लॉन्च होने की जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दी गई है. एक्स पर पोस्ट करते हुए DoT ने लिखा कि “BSNL ने देश की पहली Satellite-to-Device सर्विस लॉन्च कर दी है. अब भारत के रिमोट एरिया तक भी आसानी से कनेक्टिविटी मिलेगी.” इस मैसेज के साथ साथ DoT ने इस वीडियो भी शेयर किया, जिसमें इस नई सर्विस के बारे में जानकारी दी जा रही है. फिलहाल, इस नई सर्विस की उपलब्धता और कीमत के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.