All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

stock_market

Stock Market Closed on 15th November: देशभर में गुरु पर्व यानी श्री गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2024) मनाई जा रही है. इसके उपलक्ष्य में BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) पर आज ट्रेडिंग नहीं होगी.

ये भी पढ़ें :- Jio Financial के शेयरों को खरीद रहे हैं निवेशक, इस खबर की वजह से 6% से अधिक बढ़ा भाव

Stock Market Closed on 15th November: भारतीय शेयर बाजारों के लिए ये हफ्ता लॉन्ग वीकेंड वाला है. आज शुक्रवार (15 नवंबर) को स्टॉक मार्केट बंद हैं. देशभर में गुरु पर्व यानी श्री गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2024) मनाई जा रही है. इसके उपलक्ष्य में BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) पर आज ट्रेडिंग नहीं होगी. स्टॉक एक्सचेंज ने एक सर्कुलर जारी करके इसका ऐलान किया था. शुक्रवार की छुट्टी के बाद शनिवार और रविवार की बाजार में वीकेंड की छुट्टी होगी, जिससे कि इस बार लंबा वीकेंड है. 

गुरु नानक जयंती सिख धर्म की स्थापना करने वाले संत गुरु नानक के जन्म दिवस पर मनाई जाती है. सन् 1469 में पैदा हुए गुरु नानक देव सिखों के दस धर्मगुरुओं में से पहले माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें :- Stocks in News : आज किसी न किसी खास वजह से चर्चा में रहने वाले शेयरों की फुल लिस्‍ट, इंट्राडे में दिखेगा जमकर एक्‍शन

आज शुक्रवार को NSE, BSE पर स्टॉक्स, डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटी लेंडिंग और बॉरोइंग सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. हां, लेकिन कमोडिटी बाजार में MCX (Multi Commodity Exchange) शाम के कारोबारी सत्र के लिए शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 के लिए खुलेंगे. लेकिन एग्री कमोडिटी एक्सचेंज National Commodity & Derivatives Exchange (NCDEX) आज ट्रेडिंग के लिए पूरी तरह बंद रहेगा.

Stock Market Holidays 2024

अगर स्टॉक मार्केट के लिए आगे की छुट्टियों पर नजर डालें तो अगले हफ्ते भी बाजार एक दिन बंद रहेंगे. यानी अगले हफ्ते भी बस 4 दिनों की ट्रेडिंग रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश घोषित कर दिया है. एनएसई ने कहा, “एक्सचेंज अधिसूचित करता है कि 20 नवंबर, 2024 को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कारण कारोबारी अवकाश रहेगा.”

ये भी पढ़ें :- Vodafone Idea Share Price Target 2025: पिक्चर अभी बाकी है! Q2 रिजल्ट के बाद खरीदें या नहीं?

BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी. करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी. MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) सुबह 9 से 5 बजे के सेगमेंट में कारोबार के लिए बंद रहेंगे, जिससे कि कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट सेगमेंट्स में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.

इसके बाद अगली छुट्टी 25 दिसंबर को पड़ेगी जब मिडवीक सेशन में बाजार एक बार फिर बंद रहेंगे. इस तारीख पर क्रिसमस के सेलिब्रेशन के लिए बाजार बंद रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top