Homemade coconut milk hair mask: न्यूट्रिशन और मॉइस्चर से भरपूर कोकोनट मिल्क हेयर मास्क बालों को विंटर में ड्राई होने से बचाएगा और आपके बाल हमेशा खूबसूरत और सॉफ्ट दिखेंगे. जानते हैं बनाने का तरीका.
How to Make Coconut Milk Hair Mask: विंटर (Winter) में स्किन के साथ-साथ बालों में ड्राइनेस होना भी एक आम समस्या बन जाती है. महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी इस परेशानी से जूझते रहते हैं. दरअसल, इस मौसम में स्कैल्प और बालों की नमी छिन जाती है और इस वजह से बालों का टेक्सचर तो खराब होता ही है, बल्कि उनकी चमक भी खत्म हो जाती है. इसके अलावा, डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में बालों को खुला रखना या हेयर स्टाइलिंग करना, दोनों ही मुश्किल काम हो जाता है.
ये भी पढ़ें : बस 7 दिनों में सॉफ्ट हो जाएंगी फटी एडियां, 5 घरेलू उपाय करें फॉलो… खुद दिखने लगेगा फर्क
अगर आप अपने बालों की सेहत को लेकर चिंतित हैं, तो नारियल का दूध आपकी समस्या का समाधान कर सकता है. दरअसल, कोकोनट मिल्क, बालों को गहराई में जाकर पोषण देता है और नमी प्रदान करता है. यह ठंड के मौसम में ड्राइनेस को कम करने और बालों को मजबूत बनाने का एक सबसे आसान तरीका भी है. आइए जानते हैं कोकोनट मिल्क हेयर मास्क आप घर पर किस तरह बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Skincare: त्वचा का खोया हुआ निखार वापस पाएं, ये घरेलू 5 मास्क देंगे जबरदस्त रिजल्ट!
नारियल का दूध बनाने का तरीका (How to Make Coconut Milk for Hair)-
सबसे पहले ताजे नारियल को बारीक कद्दूकस करें और एक बर्तन में 2 कप पानी डालकर इसे उबालें. ठंडाकर नारियल को ब्लेंडिंग जार में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. फिर मलमल या चीज़ क्लॉथ से इसे छान लें और नारियल के दूध को कांच के कंटेनर में भर लें. इस कोकोनट मिल्क को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें : बुखार के मरीजों को नहाना चाहिए या नहीं? फीवर में नहाना फायदेमंद या नुकसानदायक, डॉक्टर से जानें
इस तरह करें इस्तेमाल (How to use coconut milk for hair growth)
-शैंपू करने से पहले नारियल के दूध में कुछ बूंद नींबू डालें और इसे बालों व जड़ों पर अच्छी तरह अप्लाई करें. आधे घंटे बाद बालों को धो लें.
-नारियल के दूध को बालों की जड़ों पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें. फिर बालों की लेंथ पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें. फिर शैंपू कर लें.
-बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल और होममेड नारियल का दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों व जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं. फिर बालों को धो लें. आप इसे शहद के साथ मिलाकर भी बालों पर अप्लाई कर सकते हैं.