All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

देश का सबसे बड़ा बैंक लेने जा रहा है इस साल का सबसे बड़ा लोन, जानें क्या है पूरा मामला

bank

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक इस साल का सबसे बड़ा लोन लेने की तैयारी कर रहा है. हम बात कर रहे हैं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की. SBI 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,552 करोड़ रुपए का लोन लेने वाला है. SBI द्वारा यह लोन पूरे 5 साल की अवधि के लिए लिया जाएगा, जिसे गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) शाखा के माध्यम से जुटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक नहीं करेगी अपने ₹270 करोड़ के लोन की वसूली, बोर्ड ने दूसरी कंपनी को बेचने की दी मंजूरी

क्यों ले रहा है SBI ये लोन?

मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि सीटीबीसी बैंक, एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी और ताइपेई फूबोन बैंक इस लोन की व्यवस्था कर रहे हैं. इस लोन पर ब्याज दर सुरक्षित ओवरनाइट फाइनेंसिंग दर (SOFR) से 92.5 आधार अंक ऊपर रखी गई है. इस लोन का उद्देश्य सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए वित्तीय सुविधा जुटाना है. इस लोन को अन्य फाइनेंशियर्स के साथ सिंडिकेट किया जा रहा है. SBI इस साल विदेशी मुद्रा जुटाने में एक्टिव कई भारतीय वित्तीय संस्थानों और कंपनियों में शामिल हो गया है. नॉन-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) ने भी घरेलू नियमों के दबाव के कारण विदेशी लोन की ओर ध्यान केंद्रित किया है.

ये भी पढ़ें :-  Onion Price: प्याज की कीमतें होंगी कम, नासिक से पहुंच गई है 50 ट्रक से भी ज्यादा माल लेकर ‘कांदा एक्सप्रेस’

जुलाई में SBI ने चुकाया था 750 मिलियन डॉलर का लोन

ये भी पढ़ें :-  आज वाराणसी में Dev Deepawali का भव्‍य आयोजन, लाखों दीयों से होगी जगमग होगी काशी, नमो घाट का होगा उद्घाटन

आपको बता दें कि जुलाई के महीने में SBI ने 750 मिलियन डॉलर का तीन-वर्षीय लोन जुटाया था. वहीं चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी हाल ही में 300 मिलियन डॉलर की सिंडिकेटेड टर्म सुविधा जुटाने वाली लेटेस्ट भारतीय एनबीएफसी बन गई है. इसके अलावा लोकल फाइनेंशियर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सिडनी ब्रांच 125 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर ($81 मिलियन) के 3 साल के लोन की मार्केटिंग कर रही है और बैंक ऑफ बड़ौदा 750 मिलियन डॉलर का उधार जुटा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top