All for Joomla All for Webmasters
समाचार

लग्जरी हाउस प्रोजेक्ट में एम्मार इंडिया 1000 करोड़ रुपये करेगा निवेश, गुरुग्राम में बनेगा नया लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट

ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई एम्मार इंडिया गुरुग्राम के सेक्टर 62 में स्थित अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘अमारिस’ के तहत निवेश करेगी

लग्जरी घरों की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है. न केवल घर खरीदार इस सेगमेंट को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं, बल्कि निवेशक भी सेगमेंट में निवेश करने को लेकर आगे आ रहे हैं.ग्लोबल ब्रांड एम्मार की भारतीय इकाई एम्मार इंडिया गुरुग्राम के सेक्टर 62 में स्थित अपने नए लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘अमारिस’ के तहत निवेश करेगी. एम्मार इंडिया लग्जरी हाउस प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनें कीं कैंसिल, देख लें पूरी लिस्ट

2500 करोड़ रुपए के रेवेन्यू की योजना

भारतीय बाजार में लगभग दो दशक पहले प्रवेश कर चुके एम्मार ने अपने शुरुआती समय में देश में रियल एस्टेट संपत्तियों के विकास के लिए 1.85 बिलियन डॉलर का निवेश किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ करीब 2500 करोड़ रुपये के राजस्व को अर्जित करने की योजना बना रही है. एम्मार इंडिया के सीईओ कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 6.1 एकड़ प्लॉट पर बनाई जा रहा है, इसका निर्मित क्षेत्रफल 1.5 मिलियन वर्ग फीट होगा. इसमें 34 मंजिल वाले चार टावर होंगे. 

ये भी पढ़ें :- Ayushman Card: अगर आपके पास भी नहीं है आयुष्मान कार्ड, तो तुरंत पहुंचे यहां.., फटाफट बन जाएगा कार्ड

15 नवंबर से 18 नवंबर तक मांगे जाएंगे EOI

कल्याण चक्रवर्ती ने कहा कि इच्छुक ग्राहकों से 15-18 नवंबर तक ईओआई मांगे जाएंगे. ग्राहकों के लिए ‘माई एमार इंडिया’ ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। ईओआई चरण के बाद लॉट के जरिए यूनिट आवंटन किया जाएगा और इसे हमारे सोशल मीडिया पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ईओआई प्रक्रिया खत्म होने के बाद लॉट के ड्रॉ की तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :- आधार से पैन लिंक नहीं करने वालों से सरकार ने वसूले 600 करोड़, Status देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

प्रोजेक्ट निर्माण पर खर्च होंगे 850 करोड़-900 करोड़ रुपए 

कल्याण चक्रवर्ती ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि एम्मार ने जमीन खरीद ली है और 850-900 करोड़ रुपये केवल प्रोजेक्ट के निर्माण पर खर्च होंगे. उन्होंने कहा, “हम अगले पांच वर्षों में इस परियोजना को पूरा करने के लिए तैयार हैं। इस परियोजना में 2 बीएचके, 3 बीएचके, 4 बीएचके और 4 बीएचके प्लस के कॉन्फिगरेशन शामिल होंगे, जिनकी कीमत 3.5 करोड़- 6 करोड़ प्रति फ्लैट होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top