अपनी रिटायरमेंट के बाद हर इंसान चाहता है कि वह अपनी बची हुई जिंदगी शांति से काटें, जिसके लिए हर महीने एक निश्चित पेंशन बहुत जरूरी होती है. अगर आप अपनी रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी पेंशन पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अभी से प्लान कर लेना चाहिए. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से रिटायरमेंट के लिए कई स्कीम चलाई जा रही हैं. इन स्कीम में निवेश करके आप अपनी रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी पेंशन पा सकते हैं.रिटायरमेंट के लिए प्लान करने के लिए आप LIC की न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) में निवेश कर सकते हैं. LIC की ये स्कीम पेंशन पाने के लिए एक बेस्ट स्कीम है.
ये भी पढ़ें – SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, पर्सनल से लेकर होमलोन तक की बढ़ेगी EMI
न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan)
LIC का न्यू जीवन शांति प्लान में कोई भी 30 से 79 साल की उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है. जितनी जल्दी आप इस प्लान में निवेश करेंगे, उतनी ही ज्यादा आपको पेंशन मिलेगी. LIC के इस प्लान में आपको केवल एक बार ही निवेश करना है. निवेश करने की रकम की बात करें तो इसमें आप 1,50,000 रुपये से लेकर कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं लेकिन आपको इस प्लान में 1,50,000 रुपये से कम निवेश नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Best FD Rates: 1 से 5 साल की एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? चेक करें बैंकों की लिस्ट
कब से शुरू होगा पेंशन मिलना?
LIC के न्यू जीवन शांति प्लान में आप जब भी निवेश करते हैं, उसके 5 साल बाद से आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा. मान लीजिए अगर आप 55 साल की उम्र में LIC के इस प्लान में निवेश करते हैं, तो आपको 60 साल की उम्र से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें – FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं 9.5% तक ब्याज, घर में रखे पैसों पर कमाई का अच्छा मौका
1 लाख की पेंशन पाने के लिए ऐसे करें निवेश
अगर आप LIC की न्यू जीवन शांति प्लान में 1 लाख की पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको इस प्लान में एक बार में 11 लाख रुपये निवेश करने होंगे. ये 11 लाख रुपये इस प्लान में 5 साल के लिए फिक्स्ड हो जाएंगे. 5 साल बाद आपको हर साल 1,02,850 रुपये की पेंशन मिलेगी. आप इस पेंशन को हर महीने या हर 6 महीने में अपने खर्चों के हिसाब से निकाल सकते हैं. यह पेंशन आपको जीवन भर मिलती रहेगी.