All for Joomla All for Webmasters
वित्त

एक साल की FD पर 7.6% तक ब्‍याज, ये टॉप-7 बैंक ऑफर कर रहे बंपर इंटरेस्‍ट, कौन क‍िस पर भारी?

saving_pexels

Bank Latest FD Rates: देश के प्रमुख बैंक एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आदि फिक्स्ड डिपॉजिट की तरफ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन दे रहे हैं.

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. निवेशकों को एफडी में निवेश करने से पहले अगल-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना लेना बहुत जरूरी है. आज हम आपको एक साल की एफडी पर टॉप-7 बैंकों द्वारा ऑफर की जा रही एफडी पर ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें – LIC Pension Scheme: 60 के बाद पाना चाहते हैं 1 लाख की पेंशन, तो LIC की इस पॉलिसी के बारे में जरूर जान लें

एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.6 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक एक साल से 15 महीने की एफडी पर आम नागरिकों को 6.7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें – SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, पर्सनल से लेकर होमलोन तक की बढ़ेगी EMI

कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 7.1 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

फेडरल बैंक
फेडरल बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

एसबीआई
एसबीआई एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें – FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं 9.5% तक ब्याज, घर में रखे पैसों पर कमाई का अच्छा मौका

पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.85 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

केनरा बैंक
केनरा बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.85 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top