All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

यूपी में ट्रेन पलटाने की साजिश? लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेल पटरी पर लोहे का गार्टर और सीमेंट का खंभा देखने के बाद दिबनापुर स्टेशन के पास आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को पलटने से बचा लिया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुई.

ये भी पढ़ें – FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं 9.5% तक ब्याज, घर में रखे पैसों पर कमाई का अच्छा मौका

उन्होंने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची थी हालांकि गनीमत रही कि हादसा टल गया. अधिकारी ने बताया कि हाफिजगंज थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के बरेली इज्जतनगर मण्डल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक मालगाड़ी शुक्रवार रात पीलीभीत से बरेली की ओर आ रही थी कि तभी सैंथल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने टूटी हुई सीमेंट की बेंच रख दी.

ये भी पढ़ें – LIC Pension Scheme: 60 के बाद पाना चाहते हैं 1 लाख की पेंशन, तो LIC की इस पॉलिसी के बारे में जरूर जान लें

उन्होंने बताया कि लोको पायलट ने ट्रेन की पटरी पर रखी बेंच को देख लिया और उसकी सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हाफिजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं.

ये भी पढ़ें – SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, पर्सनल से लेकर होमलोन तक की बढ़ेगी EMI

राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जब रेलवे स्टाफ पहुंचा तो उन्होंने देखा कि पटरी पर सीमेंटेड बेंच के टुकड़े और लगभग 1.25 मीटर लंबा लोहे का गाटर पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि ये अवरोधक अगर समय रहते नहीं हटाए गए होते तो गाड़ी पटरी से उतर सकती थी, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था. अधिकारी ने बताया कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top