All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

रोड शो के बीच गोविंदा के सीने में हुआ दर्द, तबीयत बिगड़ने पर मची अफरा-तफरी, करीबी ने दिया हेल्थ अपडेट

गोविंदा को हाल में पैर में गोली लगी थी. ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टर्स ने रेस्ट करने की सलाह दी थी. लेकिन महाराष्ट्र में चल रहे चुनाव को देखते हुए वह अपनी पार्टी एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए चुनाव प्रचार में उतरे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस वजह से उन्हें वापस मुंबई लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें:-  नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों छोड़ दिया था कपिल शर्मा शो? 5 साल बाद तोड़ी चुप्पी, ‘राजनीतिक कारणों ने…’

मुंबई. महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई. वह उस समय राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के लिए एक रोड शो में थे. तबीयत बिगड़ने के बाद गोविंदा बीच में ही रोड शो छोड़कर मुंबई लौट आए. गोविंदा की तबीयत को देखकर अफरा-तफरी मचने लगी. बताया जा रहा है कि उनके सीने में अचानक दर्द उठ गया था. गोविंदा के एक करीबी ने बताया कि एक्टर अब ठीक हैं. वह थक गए थे और असहज महसूस कर रहे थे. हालांकि, गोविंदा की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गोविंदा जलगांव में मुक्ताईनगर, बोडवाड़, पचोरा और चोपड़ा में महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे. रोड शो के दौरान उन्होंने भीड़ से पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करने और सत्तारूढ़ गठबंधन को वोट देने का अनुरोध किया. सीएम एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना में शामिल होने के बाद गोविंदा ने फिर से राजनीति में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें:-  वो रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने कर दिया था अक्षय का जीना दुश्वार, अब आएगा उसका सीक्वल

गोविंदा को पैर में लगी थी गोली

महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. बता दें कि 1 अक्टूबर को गोविंदा को पैर में गोली लगी थी. वह घर पर रिवॉल्वर चेक कर रहे थे. अलमारी में रखते समय गिर गई थी, जिससे गोली चल गई थी. गोली लगने के बाद उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर एशिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन घर पर ही व्यायाम और फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ें:-  ‘जिगरी दोस्त’ संग वर्कआउट करती दिखीं मलाइका अरोड़ा, फैंस को दिखाई झलक, वायरल हुआ वीडियो

गोविंदा के गोली लगने के बाद मैनेजर ने दिया था बयान

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने उनका हेल्थ अपडेट दिया था. उन्होंने एएनआई को बताया था, “गोविंदा और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी वह उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top