All for Joomla All for Webmasters
खेल

पृथ्वी शॉ की वापसी… सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं, श्रेयस अय्यर बने इस टीम के कप्तान

सूर्यकुमार यादव को मुंबई की टीम में शामिल नहीं किया गया है. सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव शुरुआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेलेंगे. सूर्या निजी कारणों की वजह से शुरू के कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.

ये भी पढ़ें:– खुशखबरी! कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार, 1 साल से बाहर बैठा धुरंधर हो सकता है साथ

नई दिल्ली. मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. मुंबई ने टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया है. टूर्नामेंट का आयोजन 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा. टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है जिन्हें ओवरवेट होने की वजह से हाल में मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था. टीम में अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं जो रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. रणजी प्रतियोगिता का पहला हिस्सा हाल में खत्म हुआ है. साथ ही वापसी करने वाले बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी टीम में शामिल हैं. मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं है. निजी कारणों की वजह से सूर्या शुरुआती कुछ मुकाबलों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें:– पाकिस्तान ने अपने पैर पर मार ली कुल्हारी! अब भारत में होगा चैंपियंस ट्रॉफी? जानें कैसे बना समीकरण

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस रणजी ट्रॉफी सत्र में शानदार फॉर्म में हैं. और वह भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं. अय्यर ने इस साल जो भी सैकड़े जड़े हैं, वे सभी बड़े शतक हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 रन (228 गेंद, 24 चौके, नौ छक्के) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन (190 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें:– Sanju Samson Record Century: संजू सैमसन की आंधी, बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसे आज तक नहीं कर पाया कोई बल्लेबाज, टी20 में रचा इतिहास

टीम में 25 वर्षीय पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है जिन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के अनौपचारिक टेस्ट का हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई टीम में शामिल किया गया है.

मुंबई की टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top