All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

G20 में भारत ने किया कमाल, GDP ग्रोथ रेट में किया टॉप, देखिए लिस्ट

ECONOMY GROWTH

India Growth Rate in G20: भारत की अर्थव्यस्था के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, भारत ने जी20 देशों में सबसे ज्यादा 7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट हासिल किया है.

ये भी पढ़ें:– ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा महंगा, बैंक ने किया नियमों में बदलाव

नई दिल्ली. भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारत G20 का एक तरह​ से बॉस बन गया है. भारत ने G20 देशों में जीडीपी ग्रोथ रेट में टॉप किया है. भारत का 2024 में अनुमानित ग्रोथ रेट 7 फीसदी है, जो G20 देशों में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है. देश की ये उपलब्धि मजबूत अर्थव्यवस्था और ग्लोबल चुनौतियों के बीच एक शक्तिशाली विकास को दिखाता है.

G20 देशों में ग्रोथ रेट के मामले में इस साल भारत के बाद 5 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ इंडोनेशिया दूसरे और 4.8 फीसदी के साथ चीन तीसरे स्थान पर है. 3.6 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ रूस चौथे और 3 फीसदी के साथ ब्राजील पांचवें स्थान पर है. वहीं, 3 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ अफ्रीका रीजन छठवें और 2.8 फीसदी की ग्रोथ रेट से अमेरिका सातवें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें:– Petrol-Diesel Price: 18 नवंबर के लिए अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानें ताजा कीमत

G20 देशों का प्रोजेक्टेड जीडीपी ग्रोथ रेट?
भारत- 7 फीसदी
इंडोनेशिया-5 फीसदी
चीन- 4.8 फीसदी
रूस- 3.6 फीसदी
ब्राजील- 3 फीसदी
अफ्रीका- 3 फीसदी
तुर्किए- 3 फीसदी
यूएसए- 2.8 फीसदी
कोरिया- 2.5 फीसदी
मेक्सिको- 1.5 फीसदी
सऊदी अरब- 1.5 फीसदी
कनाडा- 1.3 फीसदी
आस्ट्रेलिया- 1.2 फीसदी
फ्रांस- 1.1 फीसदी
यूरोपियन यूनियन- 1.1 फीसदी
यूके- 1.1 फीसदी
साउथ अफ्रीका- 1.1 फीसदी
इटली- 0.7 फीसदी
जापान- 0.3 फीसदी
जर्मनी- 00
अर्जेंटीना- माइनस 3.5 फीसदी

ये भी पढ़ें:– रिलायंस ग्रुप ने बनाया रिलायंस ग्रुप कॉर्पोरेट सेंटर,जानिए कौन होंगे शामिल, क्या होगा काम

अर्जेंटीना की माइनस में जा रही जीडीपी
जी20 देशों में एक देश ऐसा भी है, जिसकी प्रोजेक्टेड जीडीपी ग्रोथ रेट माइनस में है. ये देश है अर्जेंटीना.

G20 समिट शुरू
ब्राजील में 19वीं G20 समिट शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 समिट में भाग लेने के लिए रविवार (17 नवंबर) को ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं. समिट 18 से 19 नवंबर तक चलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top