Car Resale Value: इन कारों को जब आप बेचते हैं तो खरीदने वाला शख्स अच्छी कीमत देता है, दरअसल इन कारों की खूबियां ही इसकी रीसेल वैल्यू को बढ़ाती हैं.
Best Resale Value Cars in India: भारत में अगर आप अपनी कोई पुरानी कार बेचते हैं तो उसकी रीसेल वैल्यू इस बात पर निर्भर करती है कि कार का ब्रांड कौन सा है, उसका मॉडल कौन सा है, उसकी मेंटेनेंस और कंडीशन कैसी है. हालांकि भारतीय सड़कों पर कुछ कारें ऐसी हैं जिन्हें आप अगर 5 साल तक चलाने के बाद भी बेचते हैं तो उनकी रीसेल वैल्यू काफी ज्यादा रहती है. आज यहां पर हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- नए साल से महंगी हो जाएगी Mercedes की गाड़ियां, कंपनी ने किया कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान, इतना पड़ेगा जेब पर असर
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक बेहतरीन माइलेज देने वाले कार है, इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम है और, देशभर में मजबूत सर्विस नेटवर्क की वजह से इसकी रीसेल वैल्यू काफी हाई है.
रीसेल वैल्यू: 5 साल बाद भी 60-70% कीमत बरकरार रहती है.
2. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में ग्राहकों को एक दमदार इंजन, भरोसेमंद परफॉर्मेंस, और लॉन्ग लाइफ मिलती है. इसी वजह से ग्राहकों के बीच ये काफी पॉपुलर है और इसके लिए काफी अच्छी रीसेल वैल्यू मिलती है.
रीसेल वैल्यू: यह एमपीवी 5 साल के बाद भी 70% तक की कीमत पर बिकती है.
ये भी पढ़ें:- New Maruti Dzire के लुक-फीचर्स से उठा पर्दा, इस बार सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां
3. महिंद्रा थार (Mahindra Thar)
महिंद्रा थार में ग्राहकों को शानदार ऑफ-रोडिंग केपेबिलिटी मिलती है साथ ही साथ इसमें दमदार इंजन और एक मजबूत बिल्ड ऑफर की जाती है.
रीसेल वैल्यू: 5 साल बाद भी 65-75% तक कीमत पर बेची जा सकती है.
4. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
हुंडई क्रेटा की भरोसेमंद परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन इसे मार्केट में काफी पॉपुलर बनाता है, इतना ही नहीं इसमें प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस भी मिलती है.
रीसेल वैल्यू: 60-65% कीमत बनी रहती है.
ये भी पढ़ें:- हाई बीम पर गाड़ी चलाने वालों की कहां कर सकते हैं शिकायत? इतने का होता है चालान
5. मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
ये कार आपको हर जगह देखने को मिल जाएगी और इसके पीछे वजह है इसका दमदार माइलेज और किफायती मेंटेनेंस.
रीसेल वैल्यू: 5 साल बाद भी 60-65% तक कीमत मिल सकती है.