New Noida Master Plan 2041: न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब उसपर काम भी शुरू हो गया है. 226 गाँवो की करीब 20 हज़ार 911.29 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहण कर न्यू नोएडा बसाया जायेगा. न्यू नोएडा आपके सपनों का नोएडा होगा, जिसे आपकी सुविधाओ को ध्यान में रखकर बसाया जायेगा. न्यू नोएडा को क़रीब 209.11 वर्ग किमी यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा. न्यू नोएडा को चार फेज में पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:– 19 नवंबर की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी राहत? जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें
पहला फेज 2024-2027 तक इसके 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा. इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा, यही वजह है कि अब पहले फेज के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्राधिकरण के अधिकारी ग्राउंड जीरो पर जाकर ग्रामीणों और गांव के प्रधानों से बातचीत कर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कोशिश कर रहे है.
अधिग्रहण की कार्रवाई के निर्देश
18नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ अपने अधिकारी दल बल के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पहुँचे, जहाँ से जी टी रोड अलग होती है. वहाँ के आसपास के क़रीब 10 गाँवो के प्रधानों और संभ्रांत लोगो के साथ बैठक कर उनसे ज़मीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू करने की बात कही, जिसपर अधिकांश ग्रामीणों ने भी सहमति जताई. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने अधिकारियों को ज़मीन अधिग्रहण की कार्यवाही को तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया. हालाकि अभी तक किसानो की तरफ़ से ज़मीन अधिग्रहण के लिए कोई विरोध नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:– ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा महंगा, बैंक ने किया नियमों में बदलाव
इस पूरी कार्यवाही के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम.के अलावा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद, विशेष कार्यधिकारी क्रान्तिशेखर सिंह, महाप्रबंधक लीनू सहगल, डी. जी.एम. विजय रावल, तहसीलदार शशि कुमार तथा तहसीलदार धर्मवीर भारती के साथ प्राधिकरण एवं तहसील- सिकंदराबाद की राजस्व टीम मौजूद रही. इस टीम ने “न्यू नौएडा” में अधिसूचित गाँवो का निरीक्षण किया जिनमें विशेष रूप से ग्राम-जोखाबाद, ग्राम- सांवली शामिल है.