FD On UPI Product: लोगों को अपनी सेविंग्स इकट्ठा करने के लिए कई तरह से बैंकिंग टर्म मौजूद हैं. वहीं जैसे-जैसे देश डिजिटलीकरण की ओर आगे बढ़ रहा है सभी सेक्टर समेत बैंकिंग सेक्टर भी लोगों की सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए अपने सारे कार्यों को डिजिटल कर रहे हैं. फिर चाहे अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसा भेजना हो, रिचार्ज करना हो या फिर एफडी का भुगतान करना हो सब एक क्लिक पर यूपीआई के जरिए आसानी से हो जाता है.
ये भी पढ़ें – FD में निवेश करने से पहले इस बैंक के जरूर चेक कर लें एफडी रेट्स, किया गया है बदलाव, मिलेगा 8 प्रतिशत तक ब्याज
इन्हीं सुविधाओं को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए फ्लिपकार्ट समर्थित फिनटेक कंपनी सुपर.मनी ने आज ‘सुपरएफडी (superFD)’ के नाम से एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट की लॉन्चिंग की जानकारी दी है. यह इसका पहला एफडी ऑन यूपीआई प्रॉडक्ट है. इसका मतलब है कि एफडी में यूपीआई से आसानी से भुगतान किया जा सकेगा.
इसे लॉन्च करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य इसे पूरी तरह से डिजिटल बनाकर एफडी की प्रक्रिया को एक नया रूप देना है. प्रोडक्ट को नई पीढ़ी के भारतीय निवेशकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. सुपरएफडी के साथ यूजर्स न्यूनतम 1,000 रुपये से एफडी बुकिंग कर सकेंगे और 9.5 फीसदी तक का ब्याज हासिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें – ₹80/दिन से ₹10 लाख का फंड बनाएं, जानें LIC की क्या है यह धांसू स्कीम
एफडी के लिए इन पांच बैंकों में से कर सकते हैं चुनाव
सुपर.मनी पर यूजर्स एफडी के लिए आरबीआई द्वारा प्रमाणित पांच स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से चुनाव कर सकते हैं. हर एफडी को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) की तरफ से 5,00,000 रुपये तक इंश्योर्ड किया जाएगा. सुपरएफडी के साथ सुपर.मनी ने अपने सभी 70 लाख यूजर्स के लिए अपना पहला निवेश उत्पाद लॉन्च किया है. इसका ऑनबोर्डिंग अनुभव बहुत सीधा है, जिसकी मदद से यूजर्स कुछ ही टैप में आसानी से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – LIC की इस पॉलिसी से बच्चों का भविष्य बने शानदार: हर रोज 150 रुपये बचाएं और 25 साल की उम्र में लाखों पाएं
बचत और निवेश के तरीकों में आएगा बदलाव
सुपर.मनी के फाउंडर और सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा, “हमारा प्रोडक्ट युवा भारतीयों के बचत और निवेश के तरीके को बदल देगा. यह नए जमाने के निवेशकों के लिए डिपॉजिट को आकर्षक बनाने के भारतीय रिजर्व बैंक के दृष्टिकोण के अनुरूप है.”
सिकारिया ने इस नए प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देते हुए आगे बताया कि आकर्षक ब्याज दर, लचीलेपन और आसान पहुंच के जरिए सुपरएफडी लोगों के लिए कम जोखिम, अधिक रिटर्न देने वाले उत्पाद में निवेश को आसान बनाता है.
इसका ऑनबोर्डिंग अनुभव बहुत सीधा है, जिसकी मदद से यूजर्स कुछ ही टैप में आसानी से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. सुपरएफडी अकाउंट खोलने के लिए यूजर्स कंपनी के बताए गए इन चार स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से खोल सकते हैं:
- सबसे पहले सुपर.मनी एप डाउनलोड करें और एप को एक्सेस दें.
- अपनी पसंद के बैंक एफडी ऑफरिंग का चयन करें.
- ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें और डिपॉजिट अमाउंट को सेट अप करें.