All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ration Card E-Kyc: राशन कार्ड धारक फटाफट करा लें ई-केवाईसी, नहीं तो मिलना बंद हो जाएगा राशन

ration_card

Ration Card E-Kyc: भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 80 करोड़ों लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। लेकिन, कई बार फर्जी और अपात्र लोग भी इस योजना का गलत फायदा उठाते हैं। योजना में इस तरह की लीकेज को रोकने के लिए सरकार राशन कार्ड धारकों की  E-Kyc करा रही है, ताकि सही लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंच सके। इस पहल से अपात्र लाभार्थियों को बाहर कर दिया जाएगा। 

मुफ्त राशन (Free Ration) लेने वाले लाभार्थियों का बायोमेट्रिक (Biometric) और आधार (Aadhaar Card) की मदद से प्रमाणीकरण किया जा रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Yojana) का लाभ ले रहे 65 फीसदी लाभार्थियों का ई-केवाईसी (E-KYC) की मदद से प्रमाणीकरण पूरा हो चुका है। वहीं, केंद्रीय खाद्य मंत्रालय शेष लाभार्थियों का प्रमाणीकरण पूरा करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। 

ये भी पढ़ें – New Rules For Airlines: एयरलाइन यात्र‍ियों के ल‍िए नया न‍ियम, तीन घंटे से ज्‍यादा की देरी पर कैंसल होगी फ्लाइट

देश के कई राज्यों में ई-केवाईसी के द्वारा प्रमारीकरण की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है। महाराष्ट्र  में केवल 14 फीसदी, दिल्ली में 1 फीसदी, झारखंड में 26%, गुजरात में 46% और हरियाणा में 43 फीसदी लोगों का ही प्रमारीकरण पूरा हो पाया है। खाद्य मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल वे लोग जिन्हें राशन कार्ड पर नामित किया गया है, उन्हें ही मुफ्त अनाज मिले, ताकि कोई भी डुप्लिकेट राशन कार्ड का फायदा न उठा सके।

 ई-केवाईसी (e KYC) की प्रक्रिया में अभी तक देशभर के 5.8 करोड़ फर्जी (Fake) या डुप्लिकेट राशन कार्ड (Duplicate Ration Card) को मुफ्त राशन योजना से हटा दिया गया है। औसतन एक राशन कार्ड में 3 से 5 लोग शामिल होते हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान सरकार ने मुफ्त राशन बांटने के लिए 2.12 लाख करोड़ रुपये का खर्च का अनुमान है। वहीं, 20.4 करोड़ राशन कार्डों का डिजिटलीकरण पूरा कर लिया है और लगभग 99% लाभार्थियों के राशन कार्डों को आधार से जोड़ दिया गया है। 

ये भी पढ़ें – विदेश घूमने वालों के लिए Good News! अब इन 6 देशों में भारतीय इस्तेमाल कर सकते हैं Paytm UPI

31 दिसंबर तक करा लें e-KYC 

हाल ही में e KYC कराने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। अगर आपने इस तारीख तक अपने राशन कार्ड की e KYC पूरी नहीं की तो अगले साल यानी 1 जनवरी 2025 से आपको राशन मिलना बंद हो जाएगा ,वहीं, ऐसे लोगों का नाम राशन की लिस्ट से भी हटा  जाएगा। 

निःशुल्क करा सकते हैं e-KYC

ग्रामीण इलाकों से लोग नौकरी के लिए अपना गांव छोड़कर शहरों की ओर पलायन करते हैं। ऐसे लोग राशन कार्ड का e KYC देश में कहीं भी करा सकते हैं। अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर मुफ्त में ई केवाईसी की प्रक्रिया (e KYC Process) पूरी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें – Ayushman Vay Vandana Card का लाभ कौन लोग उठा सकते हैं? जानिए आवेदन का तरीका

ऐसे कराएं e-KYC 

राशन कार्ड धारकों के लिए e KYC कराना बेहद आसान है। यहां बताए गए तरीके से आप अपना e-KYC आसानी से कर सकते हैंः

1. e KYC कराने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर नजदीकी राशन दुकान पर जाना होगा। 

2. दुकान पर मौजूद POS मशीन पर अपनी पहचान वेरीफाई करानी होगी. जिसके लिए POS मशीन पर अपना अंगूठा लगाना होगा। 

3. फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन होने के बाद आपका e KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा। 

4.  e KYC का प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद एक बार राशन डीलर से जरूर इसकी पुष्टि कर लें। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top