All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणाम से क्या मिला राहुल गांधी के लिए सबक? किन गलतियों ने डुबाई नैया

Maharashtra, Jharkhand Election Result 2024:महाराष्ट्र में जहां महायुति ने भारी बहुमत हासिल की है. वहीं, झारखंड में सत्ता में एक बार फिर से इंडी गठबंधन की वापसी हो रही है. हालांकि, कांग्रेस के इन चुनावों में परिणाम एक बार फिर फिसड्डी हुई.

Maharashtra, Jharkhand Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव के साथ 15 राज्यों की 46 विधानसभा और लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए. महाराष्ट्र में जहां महायुति ने भारी बहुमत हासिल की है. वहीं, झारखंड में सत्ता में एक बार फिर से इंडी गठबंधन की वापसी हो रही है. हालांकि, कांग्रेस के इन चुनावों में परिणाम एक बार फिर फिसड्डी जैसे साबित हुए.झारखंड में जो गठबंधन सत्ता में लौट रही है, उसमें कांग्रेस शामिल तो है लेकिन, वह गठबंधन की दूसरी बड़ी सहयोगी दल के नाते. वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस को जिस तरह की हार का सामना करना पड़ा है, वह पार्टी के लिए चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें:– इस सरकारी बैंक की इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में एंट्री, RBI से म‍िली मंजूरी; इस ग्रुप से ज्‍वाइंट वेंचर

लोकसभा चुनाव के बाद जमीनी हकीकत समझने में चूक गई कांग्रेस

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मिलकर कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद) को इतनी बड़ी शिकस्त दी है, जिसका सपना भी इन तीन दलों ने कभी नहीं देखा होगा. प्रदेश की जनता ने अपनी वोट की ताकत से वहां चाणक्य शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले के गठबंधन को पीछे धकेल दिया है. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में 30 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस गठबंधन को यहां की जमीनी राजनीतिक हकीकत समझने में चूक हो गई.

विधानसभा में नहीं चले संविधान, ओबीसी रिजर्वेशन और जाति जनगणना जैसे मुद्दे

महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम के बाद तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आरएसएस मुख्यालय नागपुर के रेशिमबाग में संविधान बांटने पहुंच गए, जिसमें अंदर के पन्ने कोरे निकले. बीजेपी ने इसे लाल किताब बता दिया. राहुल गांधी को लगा था कि संविधान, ओबीसी रिजर्वेशन और जाति गणना जैसे मुद्दे जो लोकसभा चुनाव में चल गए थे, उसके जरिए विधानसभा में जीत तय है और यही फॉर्मूला चलेगा. फिर क्या था, इधर चुनाव चल रहे थे और उधर कांग्रेस चुनाव के दौरान भावी सीएम पर चर्चा कर रही थी.

ये भी पढ़ें:– ‘मैं योद्धा हूं, पीछे नहीं हटूंगी’, प्रियंका गांधी का प्रचंड आरंभ: वायनाड में जीत की ये 3 वजहें

आपातकाल के बाद के चुनाव में भी नहीं हुई थी ऐसी दुर्गति

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं तो पता चल रहा है कि महाराष्ट्र के इतिहास में कांग्रेस की ऐसी दुर्गति आपातकाल के बाद हुए चुनावों में भी नहीं हुई थी. तब भी इंदिरा गांधी की पार्टी को तब 69 सीटें मिली थीं. आज तो कांग्रेस यहां 16 सीटों पर संघर्ष करती नजर आ रही है. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी संविधान को खतरे में बता रहे थे. जाति जनगणना कराने का वादा कर रहे थे और ओबीसी रिजर्वेशन की सीमा बढ़ाने की वकालत कर रहे थे. वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोकसभा वाला फॉर्मूला चला रहे था. 

चुनाव के मुद्दे तय कर रहे थे राहुल गांधी

कांग्रेस खुद ही इस बात को भूल गई थी कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और यह चुनाव स्थानीय मुद्दों के सहारे जीता जा सकता है, ना कि राष्ट्रीय मुद्दों के सहारे. दोनों ही चुनावी राज्य में कांग्रेस अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई है. जबकि, दोनों ही राज्यों में कांग्रेस पूरी तरह से राहुल गांधी के निर्देशन में ही चुनाव लड़ रही थी. राहुल गांधी ही कांग्रेस के चुनाव के मुद्दे भी तय कर रहे थे.झारखंड में कांग्रेस ने पिछला चुनाव 31 सीटों पर लड़ा था. उसे 16 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि, इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 30 सीटों पर चुनाव लड़ी है, लेकिन अभी वह 16 सीटों पर आगे चल रही है। मतलब कांग्रेस के स्ट्राइक रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:– Indian Railways: भारतीय रेलवे का बड़ा प्‍लान, इन ट्रेनों में बढ़ेंगे 1000 कोच; यात्र‍ियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

101 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, केवल 16 सीटों में आगे

कांग्रेस महाराष्ट्र में महायुति में शामिल तीन दलों में से भी किसी का मुकाबला नहीं कर पा रही है. महाराष्ट्र में इस बार कांग्रेस ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और 16 पर वह जीत की ओर अग्रसर है. जबकि, कांग्रेस ने पिछला चुनाव 147 सीटों पर लड़कर 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में जमकर पसीना बहाया था. ऐसे में यह पार्टी के लिए समीक्षा का दौर है कि आखिर उनके पक्ष में अपेक्षाकृत परिणाम क्यों नहीं आए.

इन विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने की थी रैली 

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में नंदुरबार, धामनगांव रेलवे, नागपुर ईस्ट, गोंदिया, चिमूर, नांदेड़ नॉर्थ और बांद्रा ईस्ट सीट पर चुनावी रैलियां की थी, जिसमें आई भीड़ को देखकर कांग्रेस का विश्वास चरम पर था. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में जिन सात विधानसभा सीटों पर चुनावी रैलियां की थी, उनमें से केवल एक पर महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं, यानी राहुल गांधी की जनसभा में आई भीड़ वोटों में तब्दील नहीं हो सकी. 

राज्य विधानसभा चुनावों में कोई कमाल नहीं दिखा पाई कांग्रेस 

राहुल गांधी ने राजनीति में 20 साल का सफर तय कर लिया है. राहुल ने 2004 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था और उसके बाद 2014 तक कांग्रेस सत्ता में रही. हालांकि, उस दौरान सोनिया गांधी कांग्रेस का नेतृत्व कर रही थीं. इसके बाद कांग्रेस की निर्भरता राहुल गांधी पर बढ़ती गई और कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार गिरता गया. एक-दो राज्यों के चुनाव को छोड़ दें तो कांग्रेस राहुल के नेतृत्व में कोई कमाल नहीं दिखा पाई. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे ने यह साबित कर दिया कि राहुल गांधी कांग्रेस के लिए अभी भी बहुत संभावनावान नेता नहीं हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top