All for Joomla All for Webmasters
समाचार

कंबल छोड़ निकाल लें रजाई! दिल्‍ली-NCR सहित 4 राज्‍यों में ठंड दिखाने वाली है रौद्र रूप, तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्‍ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों में पिछले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन आने वाले दिनों में पूरे उत्‍तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है. उधर, आंद्र प्रदेश से लेकर तमिलनाडु और नार्थ-ईस्‍ट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Indian Railways: भारतीय रेलवे का बड़ा प्‍लान, इन ट्रेनों में बढ़ेंगे 1000 कोच; यात्र‍ियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों में प्रदूषण के स्‍तर में कुछ गिरावट आई है. हल्‍की हवाओं के कारण प्रदूषण का स्‍तर इस वक्‍त करीब 300 AQI तक आ गया है. पिछले दो सप्‍ताह से एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स लगातार 400 के पार बना हुआ था. जिसके कारण स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. हालांकि मौजूदा स्‍तर भी बेहद खतरनाक श्रेणी में ही आता है. पिछले दो दिन से छाई तेज धूप के चलते राजधानी में कोहरे में भी कमी देखने को मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अहम जानकारी नहीं दी है. IMD का कहना है कि दिल्‍ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान जैसे इलाके में आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट के 13 वकील खुद जाकर चेक करेंगे… दिल्ली में प्रदूषण पर आज आया बड़ा फैसला

मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्‍ताह में उत्‍तर भारत में पारा चार डिग्री तक गिर सकता है. ऐसे में अगर पिछले कुछ दिनों में अगर ठंड में आई कमी के कारण आपने अपने कपड़ों में कुछ कमी ला दी है तो अलर्ट हो जाएं. जरा सी लापरवाही आपको बेहद बीमार कर सकती है. IMD का मानना है कि दिसंबर की दस्‍तक के साथ आगे आने वाले दिनों में तापमान लगातार गिरेगा. हालांकि यहां भीषण प्रदूषण के स्‍तर से राहत कब मिलेगी, इसे लेकर कोई सकारात्‍मक खबर अबतक नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें:- इस सरकारी बैंक की इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में एंट्री, RBI से म‍िली मंजूरी; इस ग्रुप से ज्‍वाइंट वेंचर

तमिलनाडु-आंद्र प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जिसके कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में 25-29 नवंबर को भारी से बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी 27-28 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह अगले एक सप्‍ताह तेज बारिश का अलर्ट है. इसी तर्ज पर नॉर्थ ईस्‍ट के राज्‍य नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग दिनों पर 25 से 29 के बीच बारिश हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top