IPL Auction 2025 Rishabh Pant: ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. भारत के स्टार विकेट कीपर-बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा.
Rishabh Pant surpassed Shreyas Iyer to become the most expensive player in IPL auctions History: ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. भारत के स्टार विकेट कीपर-बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. सऊदी अरब के जेद्दा में जारी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगाई.
ये भी पढ़ें:- IPL Auction में श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, बने दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेटर; पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा
पंत के लिए दिल्ली कैपिटल ने कितनी लगाई थी बोली
पंत के लिए पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20.75 करोड़ रुपये की आरटीएम बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली को बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दिया, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पीछे हटने का फैसला किया. पंत को इस साल की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किया गया था. वह 2016 से इस टीम का हिस्सा थे और 2021 में श्रेयस अय्यर की जगह कप्तान बनाए गए थे.
ये भी पढ़ें:- यशस्वी जायसवाल ने छक्के से जमाया शतक, मार-मार कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के निकाले आंसू
पंत का आईपीएल रिकॉर्ड है शानदार
पंत ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ की थी. पंत का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 148.93 है. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 66 पारियों में 1209 रन बनाए हैं, जिसका स्ट्राइक रेट 127.26 है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, और पंत इस सीजन में लखनऊ के रंगों में अपनी क्षमता दिखाकर खुद को साबित करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:- आज IPL मेगा ऑक्शन, कब और कितने बजे शुरू होगी खिलाड़ियों की नीलामी, किस चैनल पर दिखेगा लाइव
मेगा ऑक्शन में पंत समेत इन खिलाड़ियों पर लगी बोली