All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

ठंड के दिनों में बालों की एक्स्ट्रा केयर जरूरी, हेयर फॉल जैसी समस्याओं से बचने के लिए लगाएं ये तेल

सर्दियों में बालों से संबंधित परेशानियों को कम करने और इससे बचाव के लिए सही तेल का इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है. यहां आप कुछ हेल्दी विकल्पों को जान सकते हैं. 

आवश्यकता होती है, क्योंकि यह मौसम बालों की नमी को सोख लेता है, जिससे बालों का झड़ना, टूटना और ड्राई होना सामान्य समस्या बन जाती है. ऐसे में, सही तेल का चयन बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए जरूरी हो जाता है. इसलिए आज हम आपको इस लेख में ऐसे हेल्दी ऑयल के बारे में बता रहे हैं जो ठंड के मौसम में आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाता है, और मौसम में बदलाव के कारण इन्हें डैमेज होने से बचाता है-

ये भी पढ़ें :- दाग धब्बे से लेकर डेड स्किन सेल्स तक को हटाता है है बेसन, चेहरे पर जरूर करें अप्लाई

नारियल का तेल

नारियल का तेल सर्दियों में बालों के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. इसमें उच्च मात्रा में फैटी एसिड और विटामिन E होता है, जो बालों को गहरी नमी प्रदान करता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों को टूटने से बचाता है.  साथ ही इस तेल को लगाने से ड्राइनेस की समस्या भी दूर होती है.  

ये भी पढ़ें :- सर्दियों में साबुन छोड़ें, इन 6 नेचुरल चीजों से करें चेहरे की सफाई, स्किन से नमी नहीं होगी गायब, दिखेगी ब्राइट सॉफ्ट

बादाम का तेल

बादाम का तेल भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन E, B7 (बायोटिन) और मैग्नीशियम पाया जाता है, जो बालों के झड़ने को रोकता है और ग्रोथ को प्रमोट करता है. इसके साथ ही सर्दियों में यह तेल बालों में नमी बनाए रखने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है.

जैतून का तेल
  

जैतून का तेल भी सर्दियों में बालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह बालों को नरम और मुलायम बनाता है, साथ ही यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है. जैतून का तेल बालों में एक नेचुरल चमक लाता है और बालों को ड्राई और बेजान होने से बचाता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों की त्वचा को भी पोषण देते हैं.

ये भी पढ़ें :- Skin Care: इस फेस पैक से चेहरे पर आएगा हीरोइन जैसा ग्लो, घर में ही करें तैयार

सरसों का तेल

भारत में सरसों का तेल सालों से बालों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह तेल बालों के झड़ने को रोकने और बालों को मजबूत बनाने के लिए बहुत लाभकारी है. इसमें विटामिन E, फैटी एसिड्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सिर की त्वचा को पोषण देते हैं और बालों को स्वस्थ बनाए रखते हैं.  

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top