नई दिल्ली: नवंबर महीना खत्म होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. इसके बाद इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू हो जाएगा. दिसंबर महीने में कई क्रिसमस सहित कई सर्वाजनिक अवकाश पड़ रहा है. ऐसे में बैंक सहित सभी सरकारी दफ्तर में छुट्टी रहने वाली है. साल 2024 के आखिरी महीने में कुल 14 दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि कुछ महीने में छुट्टियां अलग-अलग दिन पर हो सकती हैं. इसमें महीने का पहला और दूसरा शनिवार और सभी रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. ऐसे में किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी: क्या ‘बेकार’ हो गया आपका मौजूदा पैन कार्ड? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब
देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- मंगलवार 3 दिसंबर 2024- गोवा में संत फ्रांसिस जेवियर्स की दावत के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे.
- बुधवार 18 दिसंबर 2024- गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
- गुरुवार 19 दिसंबर 2024 – गोवा लिबरेशन डे के मौके पर गोवा में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा.
- मंगलवार 24 दिसंबर 2024 – क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम और मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे. वहीं, गुरू तेग बहादुर बलिदान दिवस पर पंजाब और चंडीगढ़ सभी बैंक बंद रहेंगे.
- गुरुवार 25 दिसंबर 2024- क्रिसमस के अवसर पर सर्वाजनिक अवकाश रहेगा.
- सोमवार 30 दिसंबर 2024- तमु लोसार के अवसर पर सिक्किम में सभी बैंक बंद रहेंगे.
- मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर मिजोरम में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें:- Axis Bank का Credit Card करते हैं इस्तेमाल? बढ़ने वाले हैं कई चार्ज, एक नया शुल्क भी लगेगा
दिसंबर में 7 साप्ताहिक अवकाश
इसके अलावा, दिसंबर महीने में 5 दिन रविवार का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है, जबकि 14 दिसंबर को महीने के पहले शनिवार और 28 दिसंबर महीने के चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 1 दिसंबर 2024- रविवार साप्ताहिक अवकाश.
- 8 दिसंबर 2024- रविवार साप्ताहिक अवकाश.
- 14 दिसंबर 2024- महीने का दूसरा शनिवार.
- 15 दिसंबर 2024- रविवार साप्ताहिक अवकाश.
- 22 दिसंबर 2024- रविवार साप्ताहिक अवकाश.
- 28 दिसंबर 2024- महीने का चौथा शनिवार.
- 29 दिसंबर 2024- रविवार साप्ताहिक अवकाश.