All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

भारत के 2 दुश्‍मनों की वाट लगाएंगे ट्रंप, राष्‍ट्रपति बनते ही बड़ा फैसला करने का किया ऐलान

Donald Trump Announcement: ट्रंप राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही उन 3 देशों को निशाने पर रखने वाले हैं, जिनमें से 2 भारत के दुश्‍मन हैं. ट्रंप ने कहा है कि पहले ही दिन वे जिन आदेशों पर साइन करेंगे, उसमें इन देशों से आने वाले सामानों पर 25 टैरिफ लगाना शामिल है.

Trump on China Canada: अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुने गए ट्रंप भले ही 20 जनवरी को कुर्सी संभालेंगे लेकिन दुश्‍मनों की नींद उन्‍होंने अभी से उड़ा दी है. ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि वह जनवरी में कार्यभार संभालने के पहले दिन ही ऐसे आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाएगा. ट्रंप का कहना है कि वो ऐसा तब तक करेंगे जब तक ये देश अपने अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और फेंटेनाइल दवाओं के प्रवाह को बंद नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें :- इतिहास: पाकिस्तान के लिए आज का दिन बहुत खास, जानें साल 2007 में ऐसा क्या हुआ था?

चीन पर तो गिरेगी गाज

ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अगर चीन ने अमेरिका में आ रहे फेंटेनाइल को रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई नहीं की तो वह चीन से आने वाले सामानों पर मौजूदा दरों के अलावा 10 प्रतिशत का टैरिफ लगा देंगे. यानी कि चीन इस मामले में दोहरी मार झेलेगा.

अमेरिकियों पर पड़ेगा बोझ

राष्ट्रपति-चुनाव के दौरान ट्रंप ने कई बार कहा था कि वह अमेरिकी हितों की रक्षा और बढ़ावा देने के लिए टैरिफ का उपयोग करेंगे.  हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि इन टैरिफ से अमेरिका में कीमतें बढ़ेंगी, क्योंकि आयातक और जिन देशों में उत्पाद बनाए जाते हैं, वहां की कंपनियां अक्सर टैरिफ बढ़ने का बोझ उपभोक्ताओं पर डाल देती हैं, और इस मामले में यह बोझ अमेरिकी खरीदारों पर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच ब्राजील में नहीं हो पाई मुलाकात

ट्रंप की खुली धमकी – चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “20 जनवरी को अपने कई पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में मैं सभी आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करूंगा ताकि मेक्सिको और कनाडा पर संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सके और इसके बेतुके खुले बॉर्डर्स को बंद किया जा सके.”
 
उन्होंने आगे लिखा, “यह टैरिफ तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि ड्रग्स, विशेष रूप से फेंटेनाइल और सभी अवैध प्रवासी हमारे देश पर आक्रमण करना बंद नहीं कर देते! मेक्सिको और कनाडा को लंबे समय से चले आ रहे इस समस्या को हल करने का पूर्ण अधिकार और शक्ति है. हम उनसे यह मांग करते हैं कि वह अपनी इस शक्ति का इस्तेमाल करें और जब तक वह ऐसा नहीं करते, तब तक उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी!”

संभल जाए चीन

ट्रंप ने ट्रुथ पर एक दूसरे पोस्ट में चीन पर निशाना साधा, उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मैंने चीन से संयुक्त राज्य अमेरिका में भेजी जा रही ड्रग्स, विशेष रूप से फेंटेनाइल के बारे में कई बार बातचीत की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. चीन के प्रतिनिधियों ने मुझसे कहा था कि वह इस काम में शामिल किसी भी ड्रग तस्कर को मौत की सजा देंगे, लेकिन अफसोस, उन्होंने कभी इसे लागू नहीं किया और ड्रग्स हमारे देश में मुख्य रूप से मेक्सिको के जरिए भारी मात्रा में आ रही हैं. जब तक यह नहीं रुकता, हम चीन पर उनके सभी उत्पादों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में आयात हो रहे हैं, किसी भी अन्य टैरिफ के ऊपर होगा. “

ये भी पढ़ें :- इमरान की सत्ता से बेदखली के लिए सऊदी भी जिम्‍मेदार, बुशरा बीबी ने किया बड़ा खुलासा

अवैध अप्रवासी कई समस्‍याओं की जड़

ट्रंप ने अवैध अप्रवास को अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान का एक प्रमुख मुद्दा बनाया था, उनका दावा था कि यह अपराध से लेकर हर संभावित समस्या की जड़ है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) फेंटेनाइल को एक शक्तिशाली सिंथेटिक ओपियोइड के रूप में वर्णित करता है जिसका उपयोग सर्जरी या गंभीर दर्द के इलाज के लिए किया जा सकता है. इसमें आगे कहा गया है कि फेंटेनाइल से संबंधित अधिकांश नुकसान और ओवरडोज अवैध रूप से बनाए गए फेंटेनाइल (आईएमएफ) से जुड़े हैं.  फेंटेनाइल और फेंटेनाइल एनालॉग्स ने यूएस ड्रग ओवरडोज़ से होने वाली मौतों में काफी वृद्धि की है.

सीडीसी के अनुसार, साल 2022 में लगभग 74 हजार ड्रग ओवरडोज मौतों में सिंथेटिक ओपियोइड (मेथाडोन के अलावा) शामिल थे.  जिसमें 2021 के मुकाबले लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. (आईएएनएस)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top