All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी, आज रात से गिर सकता है तापमान

जयपुर:- राजस्थान के मौसम में बदलाव दौर जारी है. राजस्थान में बीते एक हफ्ते से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया है. अब प्रदेश में दिन और रात ठंड महसूस की जा रही है. साथ ही सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाने लगा है. इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा.वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel की ताजा लिस्ट जारी; तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिए दाम, जानें आज का भाव

विभाग के अनुसार, सोमवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों जयपुर के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी.

मुख्य जिलों का तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अजमेर में 29.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 29.4 में डिग्री, जयपुर में 28.7 डिग्री, सीकर में 26.5 डिग्री, कोटा में 29.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.4 डिग्री, बाड़मेर में 32.2 डिग्री, जैसलमेर में 30.5 डिग्री, जोधपुर में 30.9 डिग्री, बीकानेर में 30.0 डिग्री, चूरू में 28.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 29.0 डिग्री, माउंट आबू में 20.0 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.न्यूनतम तापमानों कोई विशेष परिवर्तन नहींमौसम विभाग के अनुसार, इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी.

ये भी पढ़ें:- Paytm UPI Lite: बिना पिन कर सकेंगे इतने रुपये तक पेमेंट, जानें कैसे काम करेगा पेटीएम का नया फीचर

आगामी 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमानों कोई विशेष परिवर्तन की सम्भावना नहीं है.  इसके अलावा नवंबर के आखिरी हफ्ते में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.इस बार कड़ाके की सर्दी मौसम विभाग के अनुसार, इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी.

ये भी पढ़ें:- Zomato को लेकर 23 दिसंबर को BSE करेगा बड़ा एलान, जानिए क्या है मामला?

वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसके अलावा विभाग के अनुसार, इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top