मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कल्पतरु (Kalpataru) और यूनिमेक (Unimech) के IPO प्लान को मंजूरी दे दी है, जबकि 4,000 करोड़ रुपये के जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) के इश्यू के ड्राफ्ट पेपर को लेकर ऑब्जर्वेशन जारी करने का काम अटक गया है। रेगुलेटर ने यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के शुरुआती दस्तावेजों के लिए 21 नवंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया, जबकि कल्पतरु के लिए यह लेटर 22 नवंबर को जारी किया गया।
ये भी पढ़ें:- Rajesh Power IPO: खुल गया राजेश पावर का IPO, 90 रु है GMP, फंड से कारोबार बढ़ाएगी कंपनी
ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब यह है कि संबंधित कंपनी अगले एक साल के भीतर फंड जुटाने के लिए IPO लॉन्च कर सकती है। मुंबई की कंपनी कल्पतरु ने 14 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स सौंपा था। कंपनी की योजना IPO के जरिये 1,590 करोड़ रुपये जुटाने की है, जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा।
ये भी पढ़ें:- Stock Market: शेयर बाजार पर भी दिखेगा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का असर, क्या मार्केट में आएगी पॉजिटिव हलचल?
रियल एस्टेट डिवेलपर IPO लॉन्च से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये 318 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर यह प्री-आईपीओ प्लेसमेंट का विकल्प आजमाती है, तो इस रकम को फेश इश्यू से घटा लिया जाएगा। मुनोत फैमिली से जुड़ी यह कंपनी महाराष्ट्र (मुंबई, ठाणे, पनवेल और पुणे), हैदराबाद, इंदौर, बेंगलुरु और जोधपुर में 2.41 करोड़ वर्गफुट से भी ज्यादा एरिया के 113 प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है। मार्च 2024 के मुताबिक, कंपनी के 25 प्रोजेक्ट चल रहे थे,10 प्रोजेक्ट शुरू होने वाले थे और 5 प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत शुरू हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- IPO Next Month: दिसंबर में खुलेंगे ये 10 नए आईपीओ, कंपनियां जुटाएंगी 20000 करोड़
कल्पतरु का इरादा इस इश्यू के जरिये 1,192.5 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर कर्ज चुकाने में किया जाएगा। इसके अलावा, बची हुई रकम का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए भी किया जाएगा। जून 2024 के मुताबिक, कंपनी की कुल बॉरोइंग 10,747.7 करोड़ रुपये थी। इस बीच, यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग की योजना IPO के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने की है। यूनिमेक ने 19 अगस्त को इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था। इस IPO में 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 250 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल के तहत शेयरों की बिक्री करेंगे।