All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP Weather: एमपी में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पारा, कड़ाके की ठंड का अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तर भारत की बर्फबारी का असर महसूस होने लगा है. राज्य के कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आ चुकी है, और राजधानी भोपाल समेत पांच शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। खासकर मंडला और पचमढ़ी में ठंड का असर ज्यादा है. मौसम विभाग ने कोहरा छाने की भी संभावना जताई है और ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ने का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- Cyclone Fengal: तूफान फेंगल के साथ भारी बारिश की आहट, पंजाब से हरियाणा तक घना कोहरा, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

दरअसल, उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम विभाग ने आज कोहरे की भी चेतावनी जारी की है. राजधानी भोपाल समेत पांच शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है।.विभाग ने संभावना जताई है कि कुछ स्थानों पर कोहरा छा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- सावधान! तबाही मचाने आ रहा बेहद खतरनाक तूफान, तमिलनाडु सहित 4 राज्‍यों को खतरा, क्‍या है दिल्‍ली-NCR का हाल?

यहां देखें तापमान

राजधानी भोपाल (Bhopa) समेत पांच शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. मंगलवार को प्रदेश (MP Weather Update Toady) का न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मैदानी जिलों की बात करें तो यहां न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मैदानी जिलों में मंडला सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  और भोपाल में 9.8, राजगढ़ में 9.6, नौगांव में 9.3 और उमरिया में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. जबकि सोमवार को पचमढ़ी में रात का तापमान गिरकर 5.6 डिग्री पर पहुंच गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top