पिछले चार दिन में कबाड़ी रोड और बरसात रोड पर फैक्टरी गोदाम में आग लगने की यह आठवीं घटना है। चार दिन में अकेले कबाड़ी रोड पर छठी फैक्टरी में आग लगी है।
ये भी पढ़ें:- Cyclone Fengal: तूफान फेंगल के साथ भारी बारिश की आहट, पंजाब से हरियाणा तक घना कोहरा, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
पानीपत के कबाड़ी रोड स्थित एक फैक्टरी कृष्णा इंटरप्राइजेज में मंगलवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। इस घटना में फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं फैक्टरी में तैयार कच्चा-पक्का माल, मशीनरी और ट्रैक्टर भी जल गया।
ये भी पढ़ें:- ONOS Scheme: वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम मंजूर, छात्रों के लिए मोदी सरकार की नई योजना क्या है
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर सुबह तक पानी की बौछार की। सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अभी भी आग कहीं-कहीं सुलग रही है।
ये भी पढ़ें:- सावधान! तबाही मचाने आ रहा बेहद खतरनाक तूफान, तमिलनाडु सहित 4 राज्यों को खतरा, क्या है दिल्ली-NCR का हाल?
विशेष बात यह है कि इस बार फैक्टरी कबाड़ी रोड स्थित अर्जुन नगर की कृष्णा इंटरप्राइजेज में लगी। जबकि पिछले चार दिन में कबाड़ी रोड और बरसात रोड पर फैक्टरी गोदाम में आग लगने की यह आठवीं घटना है। चार दिन में अकेले कबाड़ी रोड पर छठी फैक्टरी में आग लगी है।