पुंछ जिले में दो दिन पहले अवैध रूप से नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र (पीओके) गई 28 वर्षीय युवती फातिमा बी पुत्री फकीर मोहम्मद के खिलाफ मंगलवार को पुंछ थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:- Cyclone Fengal: तूफान फेंगल के साथ भारी बारिश की आहट, पंजाब से हरियाणा तक घना कोहरा, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
पुंछ जिले में दो दिन पहले अवैध रूप से नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र (पीओके) गई 28 वर्षीय युवती फातिमा बी पुत्री फकीर मोहम्मद के खिलाफ मंगलवार को पुंछ थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिले में एक वर्ष में यह दूसरा मामला है, जब कोई महिला नियंत्रण रेखा पार कर पीओके गई है। इससे पहले करमाड़ा क्षेत्र से सलोत्री गांव निवासी महिला अपने डेढ़ साल की बच्ची सहित चली गई गई थी, जो मार्च माह में लौटी थी। फातिमां बी के खिलाफ अवैध रूप से देश की सीमा पार करने पर 2/1 इग्रीस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। वह नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे स्थित कीरनी गांव से रविवार को अचानक लापता हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- सावधान! तबाही मचाने आ रहा बेहद खतरनाक तूफान, तमिलनाडु सहित 4 राज्यों को खतरा, क्या है दिल्ली-NCR का हाल?
परिजनों ने उसकी गांव में रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों के यहां तलाश की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं सोमवार को गांव के पीछे फेंसिंग पर बने गेट पर उसके बारे में जांच की गई। लेकिन वहां पर उसके पीछे की तरफ गेट पार करने का न तो रिकार्ड था और न ही वह सीसीटीवी कैमरों में कहीं दिखाई दी थी।
ये भी पढ़ें:- ONOS Scheme: वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम मंजूर, छात्रों के लिए मोदी सरकार की नई योजना क्या है
इसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि वह नियंत्रण रेखा पार कर पीओके चली गई होगी। बाद में सोमवार देर रात पुष्टि हो गई कि वह नियंत्रण रेखा के उस पार पीओके क्षेत्र में पहुंच गई है। इसके बाद मंगलवार को पुंछ पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।