निवेश (Investement) की दुनिया में अक्सर महिलाएं पुरुषों के मुकाबले पिछड़ जाती हैं। इसके पीछे निवेश करने की कम आर्थिक क्षमता और योजनाओं की जानकरी का अभाव जैसे प्रमुख कारक होते हैं। आज हम महिलाओं के लिए ऐसी बीमा योजना लाए हैं, जिसमें निवेश बहुत कम करना पड़ता है और रिटर्न काफी अच्छा मिलता है।
इस योजना का नाम है आधारशिला योजना (Aadhaar Shila Scheme) है। इस बीमा योजना (Insurance plan) में केवल महिला ही निवेश कर सकती है। भारतीय जीवन बीमा निगम की इस योजना के तहत हर दिन केवल 87 रुपये के निवेश से महिलाओं को लाखों रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है। यह एक लंबी अवधि की योजना है, जिसमें महिलाओं को लंबी अवधि तक निवेश करना होता है। वहीं, योजना की मैच्योरिटी (Maturity) पर एक निश्चित राशि महिलाओं को मिलती है, जिससे महिलाओं का निवेश पर कोई जोखिम नहीं होता है।
ये भी पढ़ें:- क्या होता है प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन? आम कर्ज से क्या सस्ता होता है इसका ब्याज?
क्या है योजना का गणित
इस योजना में निवेश के लिए आपकी उम्र 8 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, महिला के पास आधार कार्ड (Aadhar card) होना जरूरी है। योजना के तहत पॉलिसी की अवधि 10 से 20 साल के बीच चुनी जा सकती है। वहीं, पॉलिसी अवधि ऐसी होनी चाहिए जिसके तहत मेच्योरिटी पर महिला की अधिकतम आयु 70 वर्ष हो सकती है। उदाहरण के लिए, अगर कोई महिला 55 साल की है, तो वह 15 साल की पॉलिसी अवधि चुन सकती है। इस योजना के तहत बीमित राशि 2 लाख से अधिकतम 5 लाख रुपये है यानी मृत्य होने पर परिवारजनों को अधिकतम 5 लाख रुपये मिलेंगे। निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार कम किस्तों वाले प्लान भी चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- दिसंबर में इन बड़े बदलाव के लिए रहें तैयार, आधार कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों पर पड़ेगा असर
87 रुपये के निवेश पर 11 लाख रुपये का फंड
अगर महिला इस योजना में 10 साल तक सालाना 31,755 रुपये (87 रुपये प्रतिदिन) का निवेश करती हैं तो कुल निवेश 3,17,550 रुपये हो जाएगा। वहीं, 70 साल की उम्र होने तक यह राशि बढ़कर 11 लाख रुपये तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- बैंक ने नहीं दिया लोन तो यहां करें अप्लाई! ग्रामीण महिलाओं के लिए खास सुविधा, खेती करें या बिजनेस, झटपट मिलेगा पैसा
पॉलिसी पर लोन लेने की भी सुविधा
इस योजना के तहत निवेशक पॉलिसी पर लोन भी ले सकता है। इसके लिए आपको कम से कम दो साल तक प्रीमियम चुकाना पड़ेगा, जिससे आप भी लोन लेने के लिए पात्र हो जाएंगे। ।