Bank Holidays in December 2024: नवंबर का महीना आज समाप्त हो जाएगा. कल यानी रविवार से साल 2024 के आखिरी माह दिसंबर की शुरुआत हो जाएगी. दिसंबर माह में कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ने वाले हैं, जिसके चलते इस महीने छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. ऐसे में अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा काम है, तो उसे फटाफट निपटा लें, क्योंकि दिसंबर महीने में 17 दिन बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. आइए जानते हैं दिसबंर माह में कब कब और क्यों बंद रहेंगे बैंक? एक नजर में देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट…
Read More:- EPFO : ऑटो क्लेम सीमा 1 लाख हुई, क्लेम सेटलमेंट तारीख तक ब्याज देने को भी मिली मंजूरी
Bank Holidays in December 2024: दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक
बता दें कि भारत में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं. इसलिए बेहतर रहेगा कि आप अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों की सूची या कार्यक्रम पहले ही पूछ लें, जिससे आपको सही जानकारी मिल सके. हालांकि आरबीआई की तरफ से बैंकों के संभावित छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. दिसंबर महीने में सभी अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें कुल 2 शनिवार और 5 रविवार की छुट्टी भी शामिल है.
Bank Holidays in December 2024: दिसंबर में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 1 दिसंबर – रविवार (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
- 3 दिसंबर – शुक्रवार – सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (इस दिन सिर्फ गोवा में बैंक बंद रहेंगे)
- 8 दिसंबर – रविवार (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
- 12 दिसंबर – मंगलवार – पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा (इस दिन सिर्फ मेघालय में बैंक बंद रहेंगे)
- 14 दिसंबर – दूसरा शनिवार (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
- 15 दिसंबर – रविवार (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
- 18 दिसंबर – बुधवार – यू सोसो थाम की पुण्यतिथि (मेघालय में बैंक बंद रहेंगे)
- 19 दिसंबर – गुरुवार – गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में बैंक बंद रहेंगे)
- 22 दिसंबर – रविवार (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
- 24 दिसंबर – मंगलवार – क्रिसमस की पूर्व संध्या (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी)
- 25 दिसंबर – बुधवार – क्रिसमस (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
- 26 दिसंबर – गुरुवार – क्रिसमस उत्सव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे)
- 27 दिसंबर – शुक्रवार – क्रिसमस उत्सव (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे)
- 28 दिसंबर – चौथा शनिवार (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
- 29 दिसंबर – रविवार (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
- 30 दिसंबर – सोमवार – यू किआंग नांगबाह (मेघालय में बैंक बंद रहेंगे)
- 31 दिसंबर- मंगलवार – नए साल की पूर्वसंध्या/लॉसॉन्ग/नामसूंग (मिजोरम, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.)
ये सेवाएं रहेंगी जारी
बता दें कि बैंक बंद रहने से ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. आप छुट्टियों की परवाह किए बिना अपनी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस सर्विस का इस्तेमाल कर वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं. आप कैश निकासी के लिए किसी भी बैंक के एटीएम का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा यूपाई से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं सुचारु रूप से संचालित रहेंगी.