All for Joomla All for Webmasters
खेल

NZ vs ENG 1st Test: केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, विराट कोहली-स्टीव स्मिथ और जो रूट के क्लब में मिली एंट्री

kane_williamson

NZ vs ENG 1st Test Kane Williamson 9000 Test Runs: दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में एक न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में 9 हजार रन बाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक ठोक दिया. उन्होंने मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान 9 हजार रन के आंकड़े को पार कर लिया.

ये भी पढ़ें :- VIDEO: BCCI ने टीम इंडिया के लिए लॉन्च की नई जर्सी, नए लुक में कब दिखेगी भारतीय टीम

विलियम्सन ने चोट के बाद की वापसी

विलियम्सन ने शनिवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल कर दिया. ​​उन्होंने कमर की चोट से उबरने के बाद वापसी की. इस कारम वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे. दूसरी पारी में विलियम्सन ने क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेट के सामने लपके जाने से पहले रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारियां करते हुए 61 रन का योगदान दिया.

संगकारा-यूनिस खान की कर ली बराबरी

34 वर्षीय विलियम्सन ने 103वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. वह श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 9,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अपने 99वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उन्होंने ब्रायन लारा के 101 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें :- दुनिया में सबसे ज्यादा मुश्किल है बुमराह की गेंद खेलना! इस वजह से ये गेंदबाज बेहद घातक

टेस्ट में सबसे कम मैचों में 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 99 टेस्ट

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 101 टेस्ट

कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 103 टेस्ट

यूनिस खान (पाकिस्तान)- 103 टेस्ट

केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)- 103 टेस्ट

ये भी पढ़ें :- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में महानता के इस शिखर पर पहुंच सकते हैं रोहित शर्मा, महारिकॉर्ड के बेहद करीब

न्यूजीलैंड को 4 रनों की मामूली बढ़त

इससे पहले विलियम्सन ने वापसी करते हुए 93 रन बनाए और न्यूजीलैंड को पहली पारी में 348 रन तक पहुंचाया. ग्लेन फिलिप्स नाबाद 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि ब्रायडन कार्से और शोएब बशीर ने चार-चार विकेट लिए. जवाब में हैरी ब्रूक की 171 रनों की धमाकेदार पारी, कप्तान बेन स्टोक्स के 80 और ओली पोप के 77 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने 499 रन बनाए और 151 रनों की शानदार बढ़त हासिल की. न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं. उसके पास 4 रनों की मामूली बढ़त है. डेरिल मिचेल 31 और नाथन स्मिथ 1 रन बनाकर नाबाद हैं. रचिन रवींद्र 24 और ग्लेन फिलिप्स 19 रन बनाकर आउट हो गए. डेवोन कॉन्वे 8 और कप्तान टॉम लाथम 1 रन बनाकर आउट हो गए. विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल खाता नहीं खोल पाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top