All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Damoh News: स्मार्ट मीटर से की छेड़छाड़ तो अधिकारियों के पास पहुंच गया मैसेज, लगाया आठ हजार का जुर्माना

meter

MP: पुराने मीटर में चोरी करते पकड़े जाने के बाद यहां दोबारा स्मार्ट मीटर लगाए गए और इनमें भी उपभोक्ता बायपास तार डालकर बिजली की चोरी करने प्रयास करने लगे, लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया।

ये भी पढ़ें:- Cyclone Fengal: तमिलनाडु में तूफान फेंगल का कहर! 4 लोगों की जिंदगी तबाह, 14 जिलों में अलर्ट, कई ट्रेन डायवर्ट

शहर में बिजली चोरी रोकने लगाए गए स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ करने पर अधिकारियों के पास मैसेज पहुंच गया। उसके बाद बिजली विभाग की टीम ने छापा मारकर उपभोक्ताओं पर आठ-आठ हजार का जुर्माना लगाया और बिजली का कनेक्शन भी जात दिया।

दरअसल शहर के कुछ मोहल्लों में मीटर के पीछे से बायपास तार डालकर बिजली की चोरी के मामले सामने आए हैं। इन उपभोक्ताओं के बिल 100 से 150 रुपए आते थे। जबकि इनके घर में एसी, कूलर, पंखा से लेकर सारे उपकरण जलाए जा रहे थे। इस तरह के अधिकारियों के सामने अब तक 275 केस सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज कुंद्रा से होगी पूछताछ, ED ने भेजा शिल्पा शेट्टी के पति को समन

यह प्रकरण तब सामने आए हैं, जब पुराने मीटर निकालकर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। बड़ी बात यह है कि पुराने मीटर में बायपास तार डालकर चोरी करते पकड़े जाने के बाद यहां दोबारा स्मार्ट मीटर लगाए गए और इनमें भी उपभोक्ता बायपास तार डालकर डालकर बिजली की चोरी करने प्रयास करने लगे, लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ा गया।

दो उपभोक्ताओं ने जैसे ही मीटर से छेड़खानी की, तुरंत मैसेज डीई के पास पहुंचा और टीम ने मौके पर जाकर जांच कर ली। इन मीटरों में बायपास कनेक्शन पाया गया। अब विद्युत वितरण कंपनी ने इनके खिलाफ प्रकरण बनाया और बिजली भी काट दी है। 8-8 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया यह राशि जमा करने के बाद इनके दोबारा कनेक्शन होंगे।

ये भी पढ़ें:- Money Making Ideas: सिर्फ ₹10,000 की पूंजी से शुरू करें डेयरी बिजनेस, मिलेगी सरकारी सहयता, डेली कमाई का मौका

स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ की डीई के पास पहुंचा मैसेज

जिन स्थानों पर बिजली कंपनी ने पुराने मीटर बदलकर उनकी जगह स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं, वहां पर भी बिजली उपभोक्ता छेड़खानी करने से बाज नहीं आए। इंदिरा कॉलोनी में शिवाजी स्कूल के पास महेंद्र सिंह के घर में कंपनी की ओर से स्मार्ट मीटर लगाया गया था, लेकिन यह मीटर 28 नवंबर को अचानक बंद हो गया। इसका अधिकारियों को मैसेज मिला। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मीटर की सील टूटी थी और उसमें अलग से बायपास कनेक्शन नजर आया।

पूछताछ में पता चला कि उपभोक्ता ने मीटर में बायपास कनेक्शन कराया है। जिस पर अधिकारियों ने मीटर जब्त कर लिया और उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया। अधिकारियों ने उसके खिलाफ 8 हजार रुपए का जुर्माना किया है। इसी तरह पथरिया रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक घर में एक महिला ने स्मार्ट मीटर में छेड़खानी कर दी। इसका मैसेज भी अधिकारियों के पास पहुंचा। जब टीम ने मौके पर जाकर देखा तो मीटर टूटा था और उसकी सील निकल गई थी। इसमें भी बायपास कनेक्शन करने का प्रयास किया गया था। अधिकारियों ने इस महिला का कनेक्शन भी काट दिया है।

इन चार मोहल्लों में मिली ज्यादा बिजली चोरी

शहर में जहां-जहां अभी पुराने मीटर लगे हैं, वहां चोरी की बिजली से घरों को रोशन करने का सिलसिला जारी है। बिजली विभाग के कर्मचारी इस पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं। जिसमें चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान करीब 275 ऐसे कनेक्शन धारियों को पकड़ा गया, जिन्होंने अपने मीटर को खराब दर्शाया और बायपास तार डालकर घरों को रोशन कर रहे थे। ऐसे घरों में कूलर, पंखा, एसी से लेकर अन्य उपकरण मौजूद हैं, लेकिन इनका बिजली बिल 100 रुपए तक ही आता था।

एक तरह से यह उपभोक्ता बिजली कंपनी द्वारा चलाई जाने वाली योजना का गलत लाभ उठा रहे थे। टीम ने पठानी मोहल्ला, मल्लपुरा, कसाई मंडी, फुटेरा, इंदिरा कॉलोनी में ऐसे मीटर पकड़े हैं, जिनमें बायपास कनेक्शन के वायर लगे थे और इन उपभोक्ताओं के मीटर ज्यादा बिजली खपत होने के बाद भी धीमी गति से चल रहे थे और इनका बिल भी 100 से 150 रुपए महीना आ रहा था।

इस संबंध में किल्लाई नाका स्थित बिजली वितरण कंपनी के डीई मोतीलाल साहू का कहना है कि पुराने मीटर बदलने के दौरान 4 मोहल्ला में सबसे ज्यादा मीटर बायपास कनेक्शन मिले हैं। इनमें मीटर तो चालू रहता था, लेकिन रीडिंग नहीं आती थी। इसके प्रकरण बनाए गए हैं। दो प्रकरण स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी के भी बने हैं। जिनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top