All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold Rate Today Falls in India: इतनी बड़ी गिरावट! धड़ाम हुआ ‘पीले’ का भाव, जानिए आपके शहर में नई कीमत

gold

Gold Rate Today: सोमवार 2 दिसंबर 2024 को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9:39 बजे तक सोना और चांदी दोनों 1% से अधिक टूटकर कारोबार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-Personal Loan: बचत बढ़ाने के लिए पर्सनल लोन पर भी ले सकते हैं कर छूट का लाभ, समझिए आयकर कानून के नियम

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित BRICS देशों के खिलाफ संभावित ट्रेड वॉर के संकेत के बाद अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना है।

ये भी पढ़ें:-यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों को कई महीनों के लिए किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

MCX पर सुबह 9:39 बजे तक सोने की 5 फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 1.03% यानी 794 रुपये पर गिरकर 76334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की 5 मार्च की फ्यूचर ट्रेड 1.19% यानी 1082 रुपये टूटकर 90127 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

ये भी पढ़ें:- Money Making Ideas: सिर्फ ₹10,000 की पूंजी से शुरू करें डेयरी बिजनेस, मिलेगी सरकारी सहयता, डेली कमाई का मौका

9:39 बजे तक सोने का अधिकतम भाव 76397 रुपये और न्यूनतम भाव 76201 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी की न्यूनतम कीमत इस समय तक 90034 रुपये और अधिकतम कीमत 90555 रुपये प्रति किलोग्राम है।

आपके शहर में क्या है 22 कैरट और 24 कैरट सोने की कीमत?

शहर का नाम22 कैरट सोने की कीमत- प्रति 10 ग्राम24 कैरेट सोने की कीमत- प्रति 10 ग्राम
चेन्नई₹71,666₹78,166
मुंबई₹71,527₹78,027
दिल्ली₹71,050₹77,500
कोलकाता₹71,525₹78,025
बेंगलुरु₹71,682₹78,182
हैदराबाद₹71,529₹78,029
केरल₹70,900₹77,350
पुणे₹71,527₹78,027
वडोदरा₹71,545₹78,045
अहमदाबाद₹71,545₹78,045

आपके शहर में क्या है 100 ग्राम चांदी की कीमत?

ये भी पढ़ें:- मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज कुंद्रा से होगी पूछताछ, ED ने भेजा शिल्पा शेट्टी के पति को समन

शहर का नामप्रति 100 ग्राम चांदी की कीमत
चेन्नई₹9,500
मुंबई₹9,390
दिल्ली₹9,100
कोलकाता₹9,540
बेंगलुरु₹9,400
हैदराबाद₹10,330
केरल₹9,950
पुणे₹9,390
वडोदरा₹10,370
अहमदाबाद₹10,370
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top