All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Khadoor Sahib: भरी पंचायत में सरपंच पर चलाई गोलियां, पंचायती जमीन की बोली के दौरान हुआ विवाद

crime

आरोपी गुरजीत सिंह ने पहले सरपंच से धक्का-मुक्की की। इस दौरान साथी कश्मीर सिंह की डब से रिवाॅल्वर निकालकर सरपंच पर दो गोलियां चला दीं। सरपंच हरभजन सिंह ने बुर्जी के पीछे जाकर जान बचाई।

ये भी पढ़ें:-Gold Rate Today Falls in India: इतनी बड़ी गिरावट! धड़ाम हुआ ‘पीले’ का भाव, जानिए आपके शहर में नई कीमत

खडूर साहिब से चार किमी की दूरी पर गांव गगड़ेवाल की पंचायती जमीन की बोली के दौरान हुआ विवाद गहरा गया। आरोपी गुरजीत सिंह ने रिवाॅल्वर से भरी पंचायत में सरपंच हरभजन सिंह पर गोलियां दाग दी। इसमें सरपंच बाल-बाल बचा। थाना वेरोवाल में एफआईआर दर्ज कर ली गई। हालांकि आरोपी फरार है।

ये भी पढ़ें:-Personal Loan: बचत बढ़ाने के लिए पर्सनल लोन पर भी ले सकते हैं कर छूट का लाभ, समझिए आयकर कानून के नियम

किसान हरी सिंह ने बताया कि गांव में 23 किले पंचायती जमीन है। सरपंच हरभजन सिंह के अलावा कई लोगों की मौजूदगी में उक्त जमीन की बोली गांव के स्कूल में करवाई जा रही थी। ग्रामीण गुरजीत सिंह ने साढ़े 13 लाख में उक्त जमीन की बोली दी। जमीन लेने के चाहवान हरी सिंह ने यह कहते हुए बोली नहीं दी कि इस बार गुरजीत सिंह को ठेका दे दो। तैश में आकर गुरजीत सिंह ने हरी सिंह को कहा कि पिछले वर्ष भी जमीन की बोली तुम्हें दी गई थी। इस बार भी मेरा सिक्का चला है। अब तुम जमीन लेकर दिखाओ। 

ये भी पढ़ें:-यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों को कई महीनों के लिए किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

सरपंच हरभजन सिंह ने बोलीकार गुरजीत सिंह को ऐसे आपत्तिजनक भाषा बोलने से मना किया। आरोपी गुरजीत सिंह ने पहले सरपंच से धक्का-मुक्की की। इस दौरान साथी कश्मीर सिंह की डब से रिवाॅल्वर निकालकर सरपंच पर दो गोलियां चला दीं। सरपंच हरभजन सिंह ने बुर्जी के पीछे जाकर जान बचाई। डीएसपी कमलमीत सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top