All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Closing: सेंसेक्स फिर से 80250 के करीब, निफ्टी में 142.90 अंक की तेजी | Top Gainers & Losers

Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी था। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मार्केट में रौनक देखने को मिली। सोमवार को भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE Sensex और NSE NIFTY 50 भले ही लाल निशान पर खुले, लेकिन मार्केट बंद होते-होते दोनों इंडेक्स हरे निशान पर पहुंच गए। सोमवार को BSE Sensex 445.29 अंक की बढ़त के साथ 80,248.08 अंक पर क्लोज हुआ। निफ्टी 50 भी 142.90 अंक की बढ़त के साथ 24,274.00 अंक पर क्लोज हुआ।

ये भी पढ़ें:- Money Making Ideas: सिर्फ ₹10,000 की पूंजी से शुरू करें डेयरी बिजनेस, मिलेगी सरकारी सहयता, डेली कमाई का मौका

क्षेत्रीय मोर्चे पर, बैंकिंग क्षेत्र पर नजर रखने वाला निफ्टी बैंक सूचकांक, जिसमें 12 बैंकिंग स्टॉक शामिल हैं, 53.40 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,109 पर बंद हुआ।

Top Gainers & Losers

30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, मारुति, टाइटन, एचसीएल टेक, सन फार्मा और टाटा स्टील सबसे ज्यादा चढ़े। सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स खत्म करने की घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। दूसरी ओर, एनटीपीसी, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और पावर ग्रिड में गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:- मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज कुंद्रा से होगी पूछताछ, ED ने भेजा शिल्पा शेट्टी के पति को समन

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96 प्रतिशत उछलकर 79,802.79 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 216.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,383.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

सोमवार को लाल निशान पर खुला बाजार

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को लाल निशान में खुले। सेंसेक्स 391.20 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,411.59 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 97.25 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,033.85 पर था। निफ्टी बैंक इंडेक्स 217 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,838.60 पर शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में अडानी पोर्ट्स, मारुति, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा चढ़े, जबकि इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एचयूके, टीसीएस, इंफोसिस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और टाइटन सबसे ज्यादा लुढ़के।

इन फैक्टर्स पर तय होगी मार्केट की चाल

ये भी पढ़ें:- Money Making Ideas: सिर्फ ₹10,000 की पूंजी से शुरू करें डेयरी बिजनेस, मिलेगी सरकारी सहयता, डेली कमाई का मौका

इस सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी की चाल कई फैक्टर्स से तय होगी, जिनमें दूसरी तिमाही के कमजोर GDP डेटा, ऑटो बिक्री के आंकड़े, FIIs की बिक्री के रुझान और RBI की आगामी बैठक शामिल हैं। अन्य प्रमुख ट्रिगर्स में तकनीकी फैक्टर्स, भू-राजनीतिक तनाव, ग्लोबल आर्थिक डेटा विंड और कच्चे तेल की कीमतें शामिल हैं। विश्लेषकों को अगले 6-12 महीनों के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top