All for Joomla All for Webmasters
असम

असम से आधार कार्ड बनवाकर मणिपुर में नौकरी कर रहे थे बांग्लादेशी, पुलिस ने 29 को किया अरेस्ट

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के बीच भारत में भी बांग्लादेशी घुसपैठियों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने सोमवार को जानकारी दी कि असम के एड्रेस पर आधार कार्ड वाले 29 संदिग्ध बांग्लादेशियों को इंफाल में पकड़ा गया है। ये सभी एक इलाके में एक बेकरी शॉप में काम कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने इलाके में रेड मारी और इन्हें अरेस्ट किया।

ये भी पढ़ें :- महंगा होने वाला है हवाई सफर! 1 दिसंबर से एयरलाइंस को लगा बड़ा झटका; हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में तगड़ा इजाफा

सीएम एन बीरेन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “उनके पास असम में जारी किए गए आधार कार्ड थे और उन्हें संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने मणिपुर सरकार के इनर लाइन परमिट के मानदंडों का उल्लंघन किया।” उन्होंने कहा, जैसा कि दस्तावेजों से पता चला है कि वे असम से थे, 29 लोगों को मंगलवार को असम के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि उन्हें आईएलपी जारी करने वाले राजस्व विभाग के एक अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “हमें संदेह है कि मणिपुर में बांग्लादेश से और अवैध अप्रवासियों हो सकते हैं।”

ये भी पढ़ें :- Gold Price Today 01 December 2024: आज ये है सोने-चांदी का रेट, कैरेट के हिसाब से जानें अपने शहर का भाव

कांगपोकपी जिले के लीमाखोंग में एक सेना शिविर से लापता हुए लैशराम कमलबाबू सिंह के बारे में मीडिया के सवालों पर, सीएम ने कहा, “सुरक्षा बल उनकी तलाश कर रहे हैं। कल, उनकी तलाश के लिए सेना द्वारा हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया था। टीमें भेजी गई हैं। उसकी तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top