Net Worth of Rashmika Mandanna: साउथ की ‘हिट मशीन’ रश्मिका मंदाना ने 8 साल के करियर में 15 सुपरहिट फिल्में दी हैं. ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों में छाई हैं.
01
रश्मिका मंदाना को साउथ इंडस्ट्री की ‘हिट मशीन’ कहा जा रहा है. मात्र आठ साल के करियर में इस खूबसूरत अदाकारा ने 15 से अधिक सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपनी क्यूटनेस और केयरिंग नेचर के लिए पहचानी जाने वाली रश्मिका को ‘नेशनल क्रश’ का खिताब भी मिला है. यही वजह है कि वह हमेशा चर्चा में रहती हैं.
02
रश्मिका इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आठ साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रश्मिका ने अपनी मेहनत और बेहतरीन अभिनय से खुद को साबित किया है. साउथ सिनेमा के साथ-साथ अब वह बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.
03
2016 में रश्मिका ने फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. यह फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद 2017 में उन्होंने ‘अंजनीपुत्र’ और ‘चमका’ जैसी फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं.
04
2018 में रश्मिका ने ‘गीता गोविंदम’ और ‘चलो’ जैसी फिल्मों में काम किया, जो सुपरहिट साबित हुईं. हालांकि, इसी साल उनकी फिल्म ‘देवदास’ फ्लॉप रही, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा.
05
2019 में रश्मिका ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘यजमान’ में अभिनय किया और इसके बाद ‘डियर कॉमरेड’ में नजर आईं. 2020 में उन्होंने ‘सरिलरु नीकेवरु’ और ‘भीष्मा’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. 2021 में रश्मिका ने ‘पोगारू’, तमिल फिल्म ‘सुल्तान’ और तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ में अभिनय किया. इन फिल्मों ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री में सुपरस्टार बना दिया.
06
अपने सफल करियर के चलते रश्मिका मंदाना आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 45 करोड़ रुपये आंकी गई है.