All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Axis Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज! चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

Axis Bank FD Rates: एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। एक्सिस बैंक सामान्य ग्राहकों को नए रिवीजन के बाद 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। एक्सिस बैंक की नई ब्याज दरें आज 30 नवंबर 2024 से लागू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:- Fixed Deposit: इस सरकारी बैंक ने FD ब्याज दरों में किया बदलाव; जानिए लेटेस्ट Interest Rates

3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर एक्सिस बैंक की ब्याज दरें

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.75 प्रतिशत

61 दिन से 3 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5 प्रतिशत

3 महीने से 3 महीना 24 दिन: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत

3 महीना 25 दिन से  4 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत

4 महीने से 5 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत

5 महीने से 6 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत

6 महीने से 7 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:- असंगठित श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों और लोक कलाकारों हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए

7 महीने से 8 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत

8 महीने से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत

9 महीने से 10 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.50 प्रतिशत

10 महीने से 11 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.50 प्रतिशत

11 महीने से 11 महीने 24 दिन: आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.50 प्रतिशत

11 महीने 25 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.50 प्रतिशत

1 साल से 1 साल 4 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 प्रतिशत

1 साल 5 दिन से 1 साल 11 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 प्रतिशत

1 साल 11 दिन से 1 साल 24 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 प्रतिशत

1 साल 25 दिन से 13 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 प्रतिशत

13 महीने से 14 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 प्रतिशत

14 महीने से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत

15 महीने से 16 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:- FD मैक्स: बजाज फाइनैंस लेकर आया है हाई-रिटर्न वाला बिल्कुल नया फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर

16 महीने से 17 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत

17 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत

18 महीने से 2 साल से कम: आम जनता के लिए 7.25 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत

2 साल से 30 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.10 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत

30 महीने से 3 साल से कम: आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत

3 साल से 5 साल से कम: आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत

5 साल से 10 साल: आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top