Cyclone Fengal News: फेंगल तूफान से तमिलनाडु और पुडुचेरी बुरी तरह से प्रभावित हैं. लाखों लोगों को बाढ़ के प्रकोप से बाहर निकालते हुए सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. रेल सेवाएं भी इस वक्त बुरी तरह से प्रभावित हैं. सीएम खुद राहत-बचाव का जायजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों को कई महीनों के लिए किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
Cyclone Fengal News: तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में जमकर उत्पात मचाया. लाखों लोगों को इस तूफान के चलते अपना घर छोड़ना पड़ा है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तमिलनाडु में फेंगल तूफान के बाद आई तेज बारिश के चलते बसें पानी के बहाव के साथ बह रही हैं। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राज्य में ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं भी प्रभावित हैं. राज्य में स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं.
ये भी पढ़ें:- Money Making Ideas: सिर्फ ₹10,000 की पूंजी से शुरू करें डेयरी बिजनेस, मिलेगी सरकारी सहयता, डेली कमाई का मौका
भारी बारिश के बाद विक्रवंडी और कृष्णगिरि सबसे ज्यादा प्रभावित रहे. इसके अलावा विल्लुपुरम और पुडुचेरी में भी लोग चक्रवात के कारण खासे परेशान हैं. साथ ही विल्लुपुरम में और कृष्णगिरि में बाढ़ के चलते पानी भरने का दशकों का रिकॉर्ड टूट गया. साथ ही फंसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. फेंगल तूफान के कहर के बीच तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा विल्लुपुरम जिले में स्थिति का जायजा मैने लिया है. हजारों लोगों को यहां से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. इन्हें राहत शिविरों में रखा जा रहा है. साथ ही खाने पीने से लेकर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. सरकार प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. हम मुश्किल वक्त में लोगों के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें:- मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज कुंद्रा से होगी पूछताछ, ED ने भेजा शिल्पा शेट्टी के पति को समन
रेल सेवाएं क्यों हुई ठप?
रेलवे की तरफ से भी तूफान फेंगल के कारण सेवाएं प्रभावित होने पर सफाई दी गई. बताया गया कि विक्रवंडी में शहर को मुंडियामपक्कम से जोड़ने वाले एक मुख्य पुल पर बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. उत्तरी तमिलनाडु को मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों से जोड़ने वाले कई अन्य प्रमुख मार्ग भी इसकी चपेट में आए हैं. इस वक्त थेंपेन्नई नदी उफान पर है, जिससे कुड्डालोर और पड़ोसी जिलों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. पड़ोसी कृष्णगिरि जिले में, झीलें और जलाशय ओवरफ्लो हो गए, जिससे सड़कें और घर जलमग्न हो गए.