All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Haryana: बाइक का संतुलन बिगड़ने से युवक की मौत, पिता की भी हादसे में गई थी जान, इकलौता था उमरेश

हरियाणा के चरखी दादरी में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक घर का इकलौता था। 18 साल पहले पिता की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी। 

झज्जर जिले के सेहलंगा निवासी युवक उमरेश (22) की दादरी के महेंद्रगढ़ चौक के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। दादरी शहर थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया और दादा के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की। 

ये भी पढ़ें:-  खाते में पैसे रखें तैयार, एक दो नहीं आने वाले हैं इन सात कंपनियों के IPO, SEBI ने दी मंजूरी

पुलिस को दिए बयान में मुखत्यार सिंह ने बताया कि उमरेश उनका पोता था। रविवार सुबह वह सेहलंगा से अपनी बुआ के घर चरखी आया था। वहां से सुबह करीब 10 बजे वो बाइक लेकर निकला था और देर रात करीब दो बजे परिजनों को सूचना मिली कि बाइक का संतुलन बिगड़ने की वजह से उमरेश का महेंद्रगढ़ चौक के समीप एक्सीडेंट हो गया है और हादसे में उसकी मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें:-  Emerald Tyre Manufacturers IPO: 5 दिसंबर को खुलेगा टायर कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड से कारोबार तक तमाम डिटेल

इसके बाद चरखी निवासी रिश्तेदारों ने हादसे की जानकारी उमरेश के दादा को दी। देर रात ही सेहलंगा से परिजन दादरी पहुंचे। वहीं, पुलिस ने उमरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। सोमवार को पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया।

चार की उम्र में उठा था पिता का साया, हादसे में हुई थी मौत

नागरिक अस्पताल पहुंचे उमरेश के परिजनों ने बताया कि उमरेश इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। उमरेश जब चार साल का था तो उसके सिर से पिता धीरज का साया उठ गया था। उसके पिता की मौत भी सड़क हादसे में हुई थी।

ये भी पढ़ें:-  Stock Market Closing: सेंसेक्स फिर से 80250 के करीब, निफ्टी में 142.90 अंक की तेजी | Top Gainers & Losers

मृतक युवक के दादा के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है। हादसा बाइक का संतुलन बिगड़ने की वजह से हुआ। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। –

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top