All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

IGNOU January 2025 Re-registration: दोबारा शुरू हुए इग्नू जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, चेक करें फुल डिटेल्स

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2025 सेशन के संबंध में एक अहम घोषणा की है। इसके मुताबिक, इस सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक बार दोबारा शुरू की गई है। इसके मुताबिक, इस सत्र के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 31 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन ignou.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा और सही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा। पहले से पंजीकृत छात्र अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025: फरवरी में होगी आईसीएसई, आईएससी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, चेक करें डिटेल

IGNOU January 2025 Re-registration: इग्नू जनवरी सेशन री-रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत वैलिड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, नामांकन संख्या, पिछले सेमेस्टर/वर्ष की मार्कशीट (अगर है तो)

कैटेगिरी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो), फोटोग्राफ (हाल का पासपोर्ट आकार), हस्ताक्षर (स्कैन की गई कॉपी)

पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि) सहित अन्य दस्तावेजों की जरूरत होगी। 

ये भी पढ़ें:- CBSE: सीबीएसई देती है सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप, चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है Eligibility Criteria

How to apply IGNOU January 2025 Re-registration: इग्नू जनवरी सेशन री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन  सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। अब, होमपेज पर दिए गए पुनः पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब जनवरी 2025 पुनः पंजीकरण प्रक्रिया के लिए निर्देश पढ़ें। आगे बढ़ें पर क्लिक करें। इसके बाद, उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। सभी आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें। सहेजें और सबमिट पर क्लिक करें। अब प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें

ये भी पढ़ें:- Schools Closed: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम.. कहां खुले स्कूल, कहां बंद? जानिए लेटेस्ट अपडेट

इस सत्र के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरें, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है या फिर पात्रत मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

इसके इतर बात करें तो हाल ही में आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक, यह परीक्षा 18 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 और पेपर 2 कंडक्ट कराया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top