All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Kullu Road Accident: भूतनाथ के पास फोरलेन पर पलटी जीप, सात लोग घायल

कुल्लू  जिला मुख्यालय के साथ वामतट से गुजरने वाले फोरलेन पर यात्रियों से भरी एक जीप पलट गई। हादसे में चालक सहित सात लोग घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:-  खाते में पैसे रखें तैयार, एक दो नहीं आने वाले हैं इन सात कंपनियों के IPO, SEBI ने दी मंजूरी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू  जिला मुख्यालय के साथ वामतट से गुजरने वाले फोरलेन पर यात्रियों से भरी एक जीप पलट गई। हादसे में चालक सहित सात लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। हादसा मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे देवधार में नजदीक हुआ है।

ये भी पढ़ें:-  Emerald Tyre Manufacturers IPO: 5 दिसंबर को खुलेगा टायर कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड से कारोबार तक तमाम डिटेल

घायलों की पहचान चालक बबलजीत सिंह सहित आकाश, सोनू, रवि, देव कुमार, अुर्जन व विशाल के रूप में हुई है। सभी पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं। हादसे का कारणों का पता नहीं लग पाया है। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी काम के सिलसिलें में यहा आए थे। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top