Train Cancelled List Today: सर्दी का मौसम आ चुका है और कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट होने और कैंसिल होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। कोहरे के कारण राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत जैसी वीवीआईपी ट्रेनों के साथ-साथ अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें :-Petrol-Diesel price today: नई रेट लिस्ट हुई जारी, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें 1 लीटर का भाव
इंडियन रेलवे ने 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक कई ट्रेनों के कैंसिल होने का और ट्रिप कम होने का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। इसका सीधा असर कोडरमा, धनबाद और गया से यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा।
ये भी पढ़ें :- महंगा होने वाला है हवाई सफर! 1 दिसंबर से एयरलाइंस को लगा बड़ा झटका; हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में तगड़ा इजाफा
नहीं चलेंगी ये ट्रेनें (Train Cancelled List Today)
- 12583/84 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल 1 दिसंबर से 28 फरवरी
- 12595/96 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल 2 दिसंबर से 28 फरवरी
- 15057/58 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल 4 दिसंबर से 27 फरवरी
- 15059/60 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल 3 दिसंबर से 27 फरवरी
- 15081/82 नकहा जंगल-गोमतीनगर 1 दिसंबर से 1 मार्च
- 12538/37 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर 2 दिसंबर से 8 जनवरी
- 12209/10 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम 2 दिसंबर से 24 फरवरी।
- 14213/14 वाराणसी जं.-बहराइच 1 दिसंबर से 1 मार्च
- 14523/24 बरौनी-अंबाला कैंट 3 दिसंबर से 27 फरवरी।
- 14615/16 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी।
- 14617/18 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 2 मार्च।
ये भी पढ़ें :- Gold Price Today 01 December 2024: आज ये है सोने-चांदी का रेट, कैरेट के हिसाब से जानें अपने शहर का भाव
जानकारी पाने के लिए 139 पर करें कॉल
भारतीय रेलवे यात्रियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए ट्रेन रद्द होने की सूचना देता है। हालाँकि, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलने से पहले 139 पर रेल मदद हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी ट्रेन की मौजूदा स्थिति की पुष्टि कर लें। इसके अलावा, यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।