IRCTC Tour Package: कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज होगा. इस मौके पर लोग अपने आपको रिलैक्स करने के लिए लंबा टूर प्लान करते हैं. कुछ लोग देश तो कुछ विदेश घूमने जाते हैं. ऐसे में आप अगर विदेश घूमना चाहते हैं तो थाईलैंड घूमने जा सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC का ये टूर पैकेज बुक करना होगा. इस पैकेज में आपको थाईलैंड की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज
ये भी पढ़ें :- Weather News: इस दिन से देश के कई राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम का पूरा हाल
ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Christmas special thailand है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत लखनऊ से होगी.
ये भी पढ़ें :- क्या बला है ‘फ्रॉगिंग’, कैसे एक अजनबी आपके घर में जमा लेता है कब्जा, एक्सपर्ट ने बताया निपटने का तरीका
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 22 दिसंबर के लिए है.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 74,200 रुपये खर्च आएगा, डबल शेयरिंग में 63, 500 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग में 62,900 रुपये खर्च आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 57, 500 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर 2 से 4 साल का बच्चा जाता है आपको 52,900 रुपये लगेंगे.
ये भी पढ़ें :- तंबाकू-सिगरेट हो सकते हैं महंगे: इन पर GST 28% से बढ़कर 35% होने की उम्मीद, 21 दिसंबर की मीटिंग में हो सकता है फैसला
यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 21 से 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 60 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट 90 फीसदी काट कर दिया जाएगा. वहीं, अगर आप 8 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287930922
8287930902
इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.