उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) करना जरूरी हो गया है. अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं, तो आपको भी जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड की e-KYC प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए. अगर आप अपने राशन कार्ड की e-KYC नहीं कराते हैं, तो आपके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. साथ में आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें :- क्रिसमस की छुट्टियों में बनाएं थाईलैंड घूमने का प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जल्दी करें बुकिंग
e-KYC करना हुआ अनिवार्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अपने राशन कार्ड की e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है. e-KYC कराना राशन कार्ड यूनिट्स में पारदर्शिता लाने के लिए अनिवार्य की गई है. इससे राशन कार्ड धारकों की पहचान का सत्यापन होगा. साथ में अवैध राशन कार्ड की पहचान करने में भी आसानी होगी.
ये भी पढ़ें :- क्या बला है ‘फ्रॉगिंग’, कैसे एक अजनबी आपके घर में जमा लेता है कब्जा, एक्सपर्ट ने बताया निपटने का तरीका
राशन कार्ड e-KYC कराने की आखिरी तारीख
राशन कार्ड की e-KYC कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी लेकिन राशन कार्ड धारकों की बड़ी संख्या को देखते हुए इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. e-KYC करने के लिए आपको अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन सब्मिट करने होंगे.
ये भी पढ़ें :- तंबाकू-सिगरेट हो सकते हैं महंगे: इन पर GST 28% से बढ़कर 35% होने की उम्मीद, 21 दिसंबर की मीटिंग में हो सकता है फैसला
e-KYC नहीं करने से निरस्त होंगे राशन कार्ड
अगर आप आखिरी तारीख से पहले अपने राशन कार्ड की e-KYC नहीं कराते हैं तो आप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ में आपकी राशन कार्ड भी निरस्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा आप पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. ऐसे में सरकारी की तरफ से लोगों को जल्द से जल्द e-KYC कराने के निर्देश दिए गए हैं.