All for Joomla All for Webmasters
फोटो

सादगी से भरी श्रद्धा कपूर ने ग्लैमरस अवतार से कर दिया सबको शॉक्ड, नोरा फतेही के लुक पर फेर दिया पानी

हाल में ही एक इवेंट में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही दोनों का ही जलवा देखने को मिला. दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. हमेशा सिंपल से लुक में दिखने वाली स्त्री 2 उर्फ श्रद्धा कपूर ने नोरा फतेही को फेल कर दिया. चलिए दिखाते हैं दोनों का लुक.

श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का जलवा

1/5

श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का जलवा

शुक्रवार की रात मुंबई में एक फैशन इवेंट हुआ. जहां कई सेलेब्स नजर आए. पत्रलेखा, राजकुमार राव, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, मेधा शंकर, तृप्ति डिमरी से लेकर वरुण धवन समेत तमाम फिल्म सितारे दिखे. सभी ने रेड कारपेट पर एक से एक पोज दिए.

स्त्री 2 का ग्लैमरस अवतार

2/5

स्त्री 2 का ग्लैमरस अवतार

मगर सबसे डिफरेंट स्टाइल में पहुंचीं श्रद्धा कपूर. वैसे सभी जानते हैं कि चंचल सी श्रद्धा हमेशा ही सादगी और सिंपल अंदाज में नजर आती हैं. उनके फैंस भी उनकी सादगी को खूब पसंद करते हैं मगर इस बार उन्होंने ग्लैमरस अवतार से सबको शॉक्ड कर दिया. 

मिनी ड्रेस में श्रद्धा कपूर

3/5

मिनी ड्रेस में श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर इस इवेंट में ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ चमचमाते बूट्स में दिखीं. उनका लुक बेहद कातिलाना था. मेकअप हो या उनका पूरा स्टाइल सबकुछ उनपर काफी जच रहा था. श्रद्धा कपूर ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज दिए और इस लुक से फैंस का ध्यान खींचा.

ब्लैक आउटफिट में नोरा फतेही

4/5

 ब्लैक आउटफिट में नोरा फतेही

वहीं नोरा फतेही भी इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. श्रद्धा की तरह नोरा का स्टाइल भी गजब था. लेकिन श्रद्धा उनपर भारी पड़ गईं. जबकि हर बार स्टाइल के मामले में नोरा का जवाब नहीं होता. वह हमेशा ही स्टाइलिश अटायर में नजर आती हैं.

नोरा फतेही पर भारी पड़ी श्रद्धा कपूर

5/5

नोरा फतेही पर भारी पड़ी श्रद्धा कपूर

नोरा फतेही के लुक की बात करें तो वह ब्लैक आउटफिट में दिखीं. ऑफ शोल्डर वन पीस वाली ये ड्रेस काफी स्टालिश है. इसके साथ नोरा ने प्यारा सा बन बनाया और हाई हील्स कैरी की. बाकी नोरा ने कॉन्फिडेंस से पूरा मजमा लूट लिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top